प्रदेश में मौसम ने बदले तेवर, मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में भी कई जिले बारिश से तरबतर हो गए हैं। इसी बीच ही मानसून के फिर से तेज़ी के साथ प्रभावी होने की संभावना जताई जा रही है।
मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार
मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तारSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश: वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के बीच जहां पूरी दुनिया में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है वहीं इस संक्रमण काल में मानसून की शुरुआत भी हो चुकी है जहां देश के कुछ हिस्सों के अलावा प्रदेश में भी कई जिले बारिश से तरबतर हो गए है। इसी बीच ही मानसून के फिर से तेज़ी के साथ प्रभावी होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम केंद्र ने मानसून को लेकर जताए पूर्वानुमान

इस संबंध में, प्रदेश में जहां जून महीने के एक दो हफ्तों से प्री मानसून के साथ बारिश दर्ज कर ली गई है वहीं मौसम विभाग के अधिकारियों द्वारा आगामी तौर के मानसून को लेकर पूर्वानुमान जताए जा रहे हैं। जिसमें बीते दिन साेमवार काे माैसम केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट- सी फार माैसम केंद्र डायरेक्टर ममता यादव ने बताया कि, मानसून की उत्तरी सीमा कांडला, अहमदाबाद, इंदाैर, रायसेन, खजुराहाे, फतेहपुर, बहराइच से गुजर रही थी। जिसके साथ अब परिस्थतियां मानसून के आगे बढ़ने के अनुकूल हाे गई है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में मानसून मप्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कई हिस्साें में आगे बढ़ सकता है। अगले 48 घंटे में यह हिमालय के वेस्टर्न रीजन, हरियाणा, चंडीगढ़- दिल्ली, पंजाब के ज्यादातर इलाकाें, अरब सागर के बाकी हिस्साें, गुजरात, मप्र उप्र एवं राजस्थान के कुछ हिस्साें में आगे बढ़ सकता है।

प्रदेश में बारिश ने तोड़े 20 साल के रिकॉर्ड

बताया जा रहा है कि, मध्यप्रदेश में 22 दिनों से जारी बारिश ने करीबन 20 साल के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है जिसके साथ ही प्रदेश में अब तक 139.3 मिमी बारिश हो चुकी है, वहीं भोपाल जिले में 337.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह प्रदेश में 114 प्रतिशत और भोपाल जिले में रिकॉर्ड 382 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं प्रदेश में भोपाल समेत 8 जिलों 200 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com