सांसद प्रज्ञा एनआईए के स्पेशल कोर्ट में हुई पेश, कांग्रेस को लेकर कही बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जुड़ी खबर सामने आई है जहां वे मुंबई के स्थित एनआईए के स्पेशल कोर्ट में पेश हुई हैं।
सांसद प्रज्ञा एनआईए के स्पेशल कोर्ट में हुई पेश
सांसद प्रज्ञा एनआईए के स्पेशल कोर्ट में हुई पेशRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में नए साल की शुरूआत के साथ कोरोना का संकट भी जारी है जहां कई मामलों पर कार्यवाहियों का दौर चल रहा है वहीं संकटकाल के बीच राजधानी भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जुड़ी खबर सामने आई है जहां वे मुंबई के स्थित एनआईए के स्पेशल कोर्ट में पेश हुई हैं। जहां दूसरे पक्ष की अनुपस्थिति के चलते सुनवाई टल गई। बताया जा रहा है कि, अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से साध्वी प्रज्ञा कोर्ट में नहीं पेश हो पा रही थी।

सांसद प्रज्ञा ने कांग्रेस को लेकर कही ये बात

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष बयान देते हुए राजधानी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस को जिम्मेदार मानते हुए बात कही है। जहां कहा कि, कांग्रेस मुझे मारना चाहती है लेकिन मैं हर बार ठीक होकर कोर्ट में उपस्थित हो जाती हूँ। मैं हर सुनवाई में अदालत में आती हूँ। पिछली सुनवाई में स्वास्थ्य सही नहीं होने के चलते उपस्थित नहीं हो पाई, मैं सच्ची देशभक्त हूँ। मुझे अपने संविधान पर पूरा भरोसा है। इस दौरान कोर्ट ने कहा है कि, वह कोर्ट में एक आवेदन दाखिल करें और पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कोर्ट में उपस्थित हों।

मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी है साध्वी प्रज्ञा

इस संबंध में बताते चलें कि, 2008 मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा आरोपी हैं। जहां वे अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से जमानत पर चल रही है। इसे लेकर मुंबई स्थित स्पेशल एनआईए कोर्ट में केस की सुनवाई चल रही है। जहां बताया जा रहा है कि, आरोपियों की कोर्ट में पेशी के बाद सुनवाई कल तक के लिए स्थगित हो गई है। इसके अलावा बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों से अदालत में रोज उपस्थित होने से छूट मांगी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com