मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार हुई महिला, हो सकते हैं बड़े राजफाश

क्राइम ब्रांच को एक बार फिर कामयाबी हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ क्राइम ब्रांच ने मुम्बई की महिला को किया गिरफ्तार।
मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार हुई महिला
मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार हुई महिलाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स के साथ किया मुम्बई की महिला को गिरफ्तार

  • महिला देशभर में करती थी मादक पदार्थों की तस्करी

  • MDMA नामक ड्रग के साथ किया महिला को गिरफ्तार

  • ड्रग्स तस्करी के इस पूरे गिरोह को लेकर महिला से की जा रही है पूछताछ

  • पूछताछ में हो सकता अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का खुलासा

  • इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी

राज एक्सप्रेस। क्राइम ब्रांच को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ क्राइम ब्रांच ने मुम्बई की महिला को भोपाल से गिरफ्तार किया है। इस मामले पर आगे की कार्यवाही जारी है।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, मुम्बई की महिला को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ क्राइम ब्रांच ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन की पार्किंग से गिरफ्तार किया है। आपको बताते चलें कि, महिला देश भर में मादक पदार्थों की तस्करी करती थी। महिला को मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथैमफेटामाइन (MDMA) नामक ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 13 लाख है।

पुलिस कर रही है पूछताछ

ड्रग्स तस्करी के इस पूरे गिरोह को लेकर महिला से पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार महिला का पति भी ड्रग्स की तस्करी करता था। पति की मौत के बाद महिला चला रही ड्रग्स की तस्करी का कारोबार, वही पूछताछ में हो सकता अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का खुलासा।

इससे पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स से जुड़े मामले आ चुके हैं। अयोध्या बायपास इलाके से एक होटल व्यवसायी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 510 मिली ग्राम म्याऊं-म्याऊं' ड्रग्स बरामद की गयी थी। आपको बता दें कि म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स को एमडी ड्रग्स भी कहा जाता है।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com