मिश्रा के शब्द प्रहार: सरकार की विज्ञापनबाजी में 'कथनी-करनी फर्क'

भोपाल, मध्यप्रदेश : बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार को घेरा, विज्ञापन को लेकर कसा तंज।
मिश्रा के शब्द प्रहार
मिश्रा के शब्द प्रहारSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में अक्सर अपने बयानों और विपक्ष पर अपने बयानों से प्रहार करने से चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार को घेरा है। जिसमें उन्होंने अखबार में छपे सरकार के विज्ञापन को लेकर कमलनाथ सरकार पर तंज कसा है कहा कि, सरकार की कथनी और करनी का साफ अंतर बताता है यह विज्ञापन।

विज्ञापन को दिया आईने का दर्जा

इस संबंध में हाल ही में प्रेस वार्ता में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, "आपका विज्ञापन आपको ही आईना दिखा रहा, यह विज्ञापन सरकार की कथनी और करनी का साफ अंतर बता रहा है। दरअसल सरकार द्वारा जारी किए गए इस विज्ञापन में मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो के साथ सरकार की उपलब्धियां दर्शाई गईं थीं, जिसमें शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के साथ रेत के अवैध उत्खनन पर रोक, ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई समेत तमाम दावे विज्ञापन के माध्यम से किये गए हैं। जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, अगर रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगी है तो कंप्यूटर बाबा कैसे जा जाकर अवैध उत्खनन पकड़ रहे हैं और आप के मंत्री ने ही माफी मांग रहे हैं कि, हम रेत का अवैध उत्खनन नहीं रोक पाए। वहीं बात की जाए ड्रग माफिया मुक्त की तो शराब से ही 4000 करोड़ रुपये अतिरिक्त वसूलने के लिए आपने नई आबकारी नीति बनाई है।

महिला सुरक्षा पर खड़े किए सवाल

वहीं बयान में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, आपका दावा है कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित हैं वहीं आपके मंत्री ही कह रहे हैं कि बाहर निकलने में डर लगता है, महिलाएं असुरक्षित हैं। साथ ही शुद्ध के लिये युद्ध अभियान जो मिलावटखोरी के लिए कमलनाथ सरकार ने शुरू किया था वह अब पूरे प्रदेश में वसूली का अभियान बन गया है। भोपाल का बड़ा व्यवसायी तो अपना व्यवसाय बंद करके ही भाग गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com