भोपाल: Narottam Mishra ने ​कोरोना समेत इन मुद्दों को लेकर जारी किए बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर कहा कि, मध्यप्रदेश में कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है।
नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयानSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर राजनेताओं में बहस छिड़ी रहती है, वहीं हमेशा से अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एक बार फिर कांग्रेस पर तंज कसने समेत कई मुद्दों को लेकर बयान दिए हैं।

कोरोना को लेकर बोले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

वहीं, प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर कहा कि, मध्यप्रदेश में कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है, मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि नए केस सिर्फ 37 आए हैं। कोरोना की संक्रमण दर 0.06% और रिकवरी रेट 98.70% है। प्रदेश में कल कोरोना के 63370 टेस्ट हुए हैं।

सरकार प्रदेश में किसी भी कोरोना योद्धा के साथ भेदभाव नहीं कर रही है। उनके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई और लागू की जा रही हैं। मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है जिसने कोरोना योद्धाओं के दिवंगत होने पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता से लेकर अनुकंपा नियुक्ति तक का प्रावधान किया है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा

मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज :

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ए फिर कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब झूठे सपने देखना और दिखाना छोड़ दें, जनता एक बार कमलनाथ सरकार के धोखे, झूठ और फरेब के साथ 15 महीने झेल चुकी है। युवा बेरोजगारी भत्ते और किसान 2 लाख तक की कर्जमाफी के वचन के बाद उनकी वादाखिलाफी देख चुके हैं।

प्रदेश में महिला के खिलाफ सबसे कड़े कानून :

प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार जमीन से जुड़ी है, भारतीय संस्कृति का सम्मान करने वाली भाजपा महिलाओं के सम्मान के प्रति हमेशा संकल्पित रही है। 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' का अभियान चलाने वाले मध्यप्रदेश में महिला अत्याचार के खिलाफ सबसे कड़े कानून हैं, जिनका दूसरे राज्यों ने भी अनुसरण किया है।

मिश्रा ने बताया-कब कैसे खुलेंगे कॉलेज और सिनेमा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर, कॉलेज जैसे स्थानों पर वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सचेत है, नागरिकों की जीवन रक्षा को लेकर किसी तरह की रिस्क लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com