नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंजSyed Dabeer-RE

नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, कहा- नाथ ने वचन पत्र नहीं, कपट पत्र-2 किया जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश : शारदीय नवरात्रि के मौके पर कमलनाथ के सरकारी आवास में हुआ विमोचन, नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा जारी वचन पत्र पर तंज कसा है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज शारदीय नवरात्रि के मौके पर कमलनाथ के सरकारी आवास में विमोचन हुआ, बताते चलें कि मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों को लेकर कांग्रेस ने आज राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा​​​ की फोटो के साथ दोबारा अपने वचन पत्र का विमोचन किया। वहीं इस बीच आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस द्वारा जारी वचन पत्र पर तंज कसा है।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा-

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा जारी वचन पत्र पर तंज कसते हुए कहा हैं कि आज कमलनाथ जी ने कांग्रेस ‌का वचन पत्र- 2 नहीं, कपट पत्र-2 जारी किया है। मध्यप्रदेश ‌का भविष्य बनाने का दावा करने वाले कमलनाथ जी ने पंद्रह ‌महीने में पूरी कांग्रेस ‌का भविष्य चौपट कर दिया, वह क्या मध्यप्रदेश ‌का भविष्य बनाएंगे?

नरोत्तम मिश्रा ने फिर कमलनाथ पर साधा निशाना :

आगे मिश्रा ने कहा कमलनाथ जी पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और वह कोई सवाल करता है तो वह जनहित में ही करता है। आप लगातार जैसा व्यवहार और टिप्पणी पत्रकारों पर कर रहे हैं, उससे लगता हैं कि आप अब तक आपातकाल में इंदिरा जी का पत्रकारों के प्रति जो रवैया था‌, उस मानसिकता से नहीं उबर पाए हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस के वादों और वचनों की असलियत जानती है, चौहान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा आज यहां उपचुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के वचनपत्र जारी किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। चौहान ने मीडिया से कहा कि उन्होंने पुराने वचनपत्र (विधानसभा चुनाव के समय) के न तो वचन निभाए और न ही वादे पूरे किए। उन्होंने लिखा और भूल गए। कुछ वचनों को तो दस दिन में पूरा करने का कहा था, लेकिन अभी तक पूरे नहीं किए गए।

जनता कांग्रेस के वादों और वचनों की असलियत जानती है।

CM ने तंज कसते हुए कहा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com