दिग्गी के बीजेपी से पूछे सवालों पर नरोत्तम मिश्रा का बयान आया सामने

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीजेपी से पूछे सवालों पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जवाबी बयान सामने आया है।
बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्रा
बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्राSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट जहां बढ़ते संक्रमित मामलों के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है इस बीच ही प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीजेपी से पूछे सवालों पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जवाबी बयान सामने आया है कहा कि, मैं तीसरी बार बोल रहा हूं जब सत्र निरस्त हो जाता है तो उसकी कार्रवाही भी निरस्त हो जाती है, उन्हें थोड़ा ज्ञान वर्धन करने की जरूरत है।

बीजेपी के कार्यों पर बोले मंत्री मिश्रा

इस संबंध में, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों पर अपने बयान जारी किए है जिसमें कहा कि, बीजेपी का हमेशा से राष्ट्र सेवा का भाव रहा हैं,जब GST आई तब हमने कहा था वन नेशन वन टैक्स,बीजेपी अपने भारत को एक करना चाहती है, कांग्रेस हमेशा विभाजन की बात करती है। बीजेपी ने 370 हटाई और इस देश मे वन नेशन वन लॉ लागू करवाया। इसके साथ ही 370 हटा कर वन नेशन वन फ्लैग देश में लागू करवाया। आगे कहा कि, बीजेपी देश में वन नेशन वन एजुकेशन लेकर आई, इस बात को समझने की जरूरत है कि हम अपने बच्चो को बचपन से टेक्निकल बनाएं, जिससे उनको काम मिलेगा, इस एजुकेशन से काफी लाभ मिलेगा ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता है।

कांग्रेस की विचारधारा लुप्त हो गई है - मंत्री मिश्रा

इस संबंध में, आगे बयान में विधायक लक्ष्मण सिंह सिंह के बाबाओं के ट्वीट पर कहा कि, उनकी बात ठीक है कि कांग्रेस की विचारधारा लुप्त हो गई है इसलिए वो सुप्त हो गई है, इसलिए कांग्रेस विचरण कर रही है, इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा 11 हजार का इनाम गृह मंत्री को मास्क और नियमों को पालन करवाने वाले मामले में बोले कि, जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से मैं सीधे मीडिया से मिला हूं, मैं हमेशा थ्री लेयर तौलिए के साथ रहता हूं, ये परिस्थति वश है मेरी प्रार्थना है कि कांग्रेस वो ग्यारह हजार रुपये किसी गरीब को दान करें।

एक दो विषय को लेकर मुद्दा न बनाए- मंत्री मिश्रा

इसके साथ ही, छतरपुर में किसानों को पानी का कर्ज लेने वाले मामले पर बोले कि, मुझे लगता है बारिश हो जाएगी एक दो विषय को लेकर मुद्दा न बनाए। सावन के कुछ दिन बचे है भादव भी नही आया, वैसे भी बुंदेलखंड में तीन वर्ष में एक बार बारिश होती है हमे परमेश्वर पर भरोसा है। वहीं राहुल गांधी के राफेल विमान पर उठा रहे सवालों पर कहा कि, देश गर्व कर रहा है ये राहुल गांधी की पीड़ा है जब देश गर्व करता है वो घबरा जाते है, जब कन्हिया नारे लगाते है टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह तो राहुल गांधी उनसे तुरंत मिलने जाते है। वहीं बताया कि,आज से प्रदेश में रैपिड टेस्ट शुरू हो रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com