"थानेश्वर महादेव" के नाम से पुकारे जाएँगे पुलिस स्टेशन के महादेव
"थानेश्वर महादेव" के नाम से पुकारे जाएँगे पुलिस स्टेशन के महादेवSocial Media

"थानेश्वर महादेव" के नाम से पुकारे जाएँगे पुलिस स्टेशन के महादेव

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष खबर सामने आई है जहां आस्था का परिचय देते हुए पुलिस थाने में स्थित मंदिर को दिया नया नाम।

राज एक्सप्रेस। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर जहां भक्त मंदिरों में भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी से एक विशेष खबर सामने आई है जहां एक पुलिस स्टेशन में स्थित शिव मंदिर का नाम बदलकर 'थानेश्वर महादेव मंदिर' नाम रखा गया है। साथ ही बताया कि इस मंदिर में प्राय: पुलिसकर्मी दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

आस्था का दिया अनूठा परिचय

बता दें कि यह पुलिस स्टेशन बैरागढ़ के संत हिरदाराम नगर में स्थित है जहां के परिसर के अंदर भगवान शिव का एक मंदिर स्थापित है जिसका नाम महाशिवरात्रि के अवसर पर 'थानेश्वर महादेव मंदिर' रखा गया है। इस संबंध में पुलिसकर्मी शिवपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि, मंदिर पुलिस थाने के गेट पर स्थित है जहां पर "हर पुलिस अपने काम के लिए भगवान शिव का आशीर्वाद चाहती है। इसलिए लोगों के सुझाव पर मंदिर का नाम बदला गया है साथ ही बताया कि, यहां पर हर महाशिवरात्रि पर पुलिसकर्मी के संयोजन से 'भंडारा' भी आयोजित किया जाता है।

मंदिरों मेें लगा भक्तों का तांता

वहीं आज देशभर में महाशिवरात्रि के अवसर में मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही भक्तों का तांता लग रहा है। जहां भक्त दूर- दूर से भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co