शव का हुआ खुलासा
शव का हुआ खुलासाPriyanka Yadav

कटारा हिल्स में मिले शव का हुआ खुलासा, प्रेमी ने की थी हत्या

कटारा हिल्स पुलिस ने बर्रई जोड़ हाइवे पर मिली लाश का खुलासा कर लिया है, प्रेमी ने पैसों की बढ़ती मांग को लेकर महिला की हत्या की थी।

राज एक्सप्रेस। कटारा हिल्स पुलिस ने बुधवार सुबह बर्रई जोड़ हाइवे पर मिली निधि ठाकुर की लाश की गुत्थी 24 घंटे में सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि, महिला की हत्या उसके कथित प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की है। मुख्य आरोपी ने एक मकान बनवाकर महिला को रखा हुआ था और प्रतिमाह दस हजार रुपए खर्च भी देता था, लेकिन पैसों की बढ़ती मांग और अन्य पुरुषों से बात करने को लेकर आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है। विगत 23 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे मदनी नगर बस्ती कटारा हिल्स निवासी शाहिद खान ने थाने आकर सूचना दी कि बर्रई जोड़ हाइवे स्थित बालाजी वेयर हाउस के पास मेन रोड पर एक महिला की लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। फोरेंसिक टीम की जांच और मृतका के गले पर निशान को देखकर पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। महिला के बाईं कनपटी के पास सिर में गंभीर चोट के निशान लाश को चलती गाड़ी से फेंके जाने के कारण आए हैं।

पुलिस को घटनास्थल पर मृतका के पास पड़ा एक लेडीज पर्स मिला था। पर्स में मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतका की शिनाख्त निधि ठाकुर पत्नी रामपाल ठाकुर (38) निवासी 86, लिबर्टी कालोनी समरधा कलियासोत तहसील हुजूर के रूप में हुई। निधि ठाकुर मूलरूप से सतलापुर मंडीदीप की रहने वाली थी। पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।

झाड़-फूंक के लिए छिंदवाड़ा गई थी

22 अक्टूबर मंगलवार की सुबह निधि ठाकुर किसी अजय यादव नामक व्यक्ति के साथ टोयटा गाड़ी से झाड़-फूंक के लिए छिंदवाड़ा गई थी। लिहाजा पुलिस ने संदेही अजय यादव की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस की टीम पिपरिया पहुंची। वहां उसके दोस्त राम सिंह ने बताया कि अजय यादव भोपाल रात को ही निकल गया था। नतीजतन पुलिस ने मूलरूप से शाहपुर जिला पटना बिहार निवासी अजय यादव (50) निवासी राधापुरम् मिसरोद को घर से हिरासत में ले लिया। अजय यादव ने साथी अब्दुल जब्बार अंसारी (50) निवासी कट्टी घाटी सतलापुर के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम देना कुबूल कर लिया।

अजय ने बताया कि मैं नाहर फैक्ट्री मंडीदीप में ठेकेदारी करता हूं। मेरी दोस्ती वहीं पर काम करने वाली निधि ठाकुर से हो गई थी। निधि को उसके पति ने छोड़ दिया था। मैंने उसे कट्टीपुर घाटी में एक मकान बना कर दिया था। बाद में निधि मिलन रेस्टोरेट में साफ-सफाई का काम करने लगी। मैं घर खर्च के लिए उसे 10 हजार प्रति माह और 100-200 रुपए रोजाना दे देता था। इसके बावजूद वह अपनी दोनों बच्चियों के नाम 1-1 लाख रुपए की एफडी करने की जिद कर रही थी। निधि मेरे अलावा एक-दो अन्य लोगों से भी बात करने लगी थी।

कार में सोई निधि का गला घोंट दिया

देर रात करीब तीन बजे बैतूल होते हुए हम लोग मंडीदीप आ गए थे। निधि गाड़ी की आगे की सीट पर सो रही थी। मैं लुपिन फैक्ट्री के पीछे गाड़ी ले गया। मैंने वहीं पर अपने दोस्त अब्दुल जब्बार अंसारी को बुला लिया। मैंने दोस्त से कहा कि निधि रोज-रोज पैसे मांगने लगी है। एक-दो बार मेरे साथ मारपीट भी कर चुकी है और कहती कि अपने बच्चों को छोड़कर मेरे पास रहो। मैं परेशान हो गया हूं। इस पर अब्दुल ने कहा कि, तुम क्यों मरते हो, इसी को निपटा देते हैं। तब अब्दुल ने कार में पीछे की सीट पर बैठकर आगे की सीट पर सोई निधि के गले में गमछा डालकर खींचा और मैंने दोनों हाथों से निधि का गला दबा दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com