भोपाल: फिल्मी स्टाइल में कार से भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

भोपाल, मध्यप्रदेश। निशातपुरा पुलिस ने कल देर रात फिल्मी स्टाइल में कार से भाग रहे बदमाशों का आठ किलोमीटर पीछा कर उन्हें दबोच लिया।
भोपाल: बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
भोपाल: बदमाशों को पुलिस ने दबोचा Syed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। निशातपुरा पुलिस ने कल देर रात फिल्मी स्टाइल में कार से भाग रहे बदमाशों का आठ किलोमीटर पीछा कर उन्हें दबोच लिया। वह प्रोफेसर के घर डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे। बदमाशों को खबर मिली थी कि प्रोफेसर के घर में सवा करोड़ रुपए की रकम रखी हुई थी। पुलिस को आरोपियों के पास से इंडिगो कार, कट्टा, तलवार और अन्य औजार मिले। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टीआई महेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक -

बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रूबा कॉलेज के पास इंडिको कार में सवार कुछ बदमाश हथियारों से लैस होकर संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए हैं और वारदात करने की प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की तो वह कार से भागने लगे, संदेह होने पर वॉयरलेस सेट पर पाइंट चला। गांधीनगर, कोहेफिजा और निशातपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी। करीब दो घंटे की मेहनत और आठ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने बदमाशों की कार को गुफा मंदिर के पास पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम बताए-

असद उर्फ बाबा, जेब खान, परवेज, नसीम और चंदू बताए। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से लोडेड कट्टा, दो तलवार, लोहे की राड, पेंचकस समेत अन्य औजार मिले। आरोपियों को पूर्व में आपराधिक रिकार्ड है और जेल भी जा चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि एक प्रोफेसर ने अपनी संपत्ति बेची है, और उनके पास घर में सवा करोड़ रुपए की रकम रखी हुई है। वह प्रोफसर के घर डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co