पैसेंजर ट्रेन चलाने पर कोई फैसला नहीं, बढ़ाई जाएगी स्पेशल ट्रेनों की संख्या

भोपाल, मध्यप्रदेश: पैसेंजर ट्रेनों को चलाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है तो वहीं कई और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने पर विचार किया जा रहा है।
पैसेंजर ट्रेन चलाने पर कोई फैसला नहीं
पैसेंजर ट्रेन चलाने पर कोई फैसला नहींSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच ट्रेनों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जा रही है इस बीच ही कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए फिलहाल पैसेंजर ट्रेनों को चलाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है तो वहीं यात्रियों को आवागमन की सुविधा देते हुए कई और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने पर विचार किया जा रहा है।

रेलवे विभाग ने दिया तर्क

इस संबंध में, पैसेंजर ट्रेनों को नहीं चलाए जाने के पीछे रेलवे विभाग ने तर्क दिया है कि, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय स्टेशनों पर लागू करने में समस्या हो सकती है। इसलिए अभी दूरदराज के स्टेशनों के बीच आवागमन करने वाली ट्रेनें ही चलाई जाएंगी। वहीं जब संक्रमण का प्रभाव कम होगा तब स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इसके साथ ही बताते चलें कि, रेलवे ने भोपाल में हाल्ट लेकर जाने वाली छह जोड़ी ट्रेनों में सोमवार से रिजर्वेशन शुरू करने की घोषणा कर दी है।

इन ट्रेनों में आज से मिलेगा रिजर्वेशन

इस संबंध में बताते चलें कि, आज से इन स्पेशल ट्रेनों में आज से रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा। जिसमें शामिल है, एलटीटी-हरिद्वार एसी स्पेशल: ट्रेन नंबर 12171 को 12 अक्टूबर सोमवार से चलाया जाएगा। वहीं, ट्रेन नंबर 12172 को अगले 14 अक्टूबर बुधवार से चलेगी। एलटीटी-लखनऊ एसी स्पेशल: 22121 स्पेशल को 17 अक्टूबर शनिवार से चलाया जाएगा। जबकि ट्रेन नंबर 22122 का संचालन 18 अक्टूबर रविवार से होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co