केंद्रीय मंत्रालय की गाइडलाइन के बाद जारी आदेश, कोरोना मरीज की होगी TB जांच

भोपाल, मध्यप्रदेश: कोरोना मरीजों के लिए नए नियम जारी हुए हैं जिसके तहत अब हर कोरोना मरीजों की टीबी की जांच भी होगी।
कोरोना मरीज की होगी TB जांच
कोरोना मरीज की होगी TB जांचSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना के मामले जहां लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं इस बीच ही अब कोरोना मरीजों के लिए नए नियम जारी हुए हैं जिसके तहत अब हर कोरोना मरीजों की टीबी की जांच भी होगी। जिसके लिए 60 स्वास्थ टीमों का गठन किया गया है।

केंद्रीय गाइडलाइन के बाद लिया फैसला

इस संबंध में, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद फैसला लिया गया है जहां कलेक्टर अविनाश लवानिया के अनुसार शहर के सभी 85 वार्डो के सर्वे के लिए 60 टीमों का गठन किया गया है । बताया जा रहा है कि सर्वे के दौरान करीब 7500 लोगों की रेंडम सैंपलिंग भी की जाएगी। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में प्रदेश भर में द्विआयामी टीबी कोविड स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी। इसके साथ ही बताया गया कि, जिस तरह कोरोना मरीजों की जांच की जाएंगी उसी तरह टीबी के मरीजों की भी कोरोना जांच होगी।

गाइडलाइन में इन बातों का किया जिक्र

इस संबंध में, केंद्र ने देशभर के अस्पतालों को बाय-डायमेंशनल टीवी-कोविड स्क्रीनिंग की गाइडलाइन जारी की है। इसमें सभी आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) और एसएआरआई (सीवियर एक्यूट रेस्पायरेटरी इन्फेक्शन) पेशेंट की भी टीवी स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि टीबी (तपेदिक) और कोविड-19 दोनों ही ऐसे संक्रामक रोग हैं, जो सबसे पहले फेफड़ों पर हमला करते हैं, दोनों ही बीमरियों के लक्षण एक जैसे यानी खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com