अधिकारी बने मानवता की मिसाल, यूँ बढ़ाया पुलिसकर्मियों का हौसला

कोरोना से जंग के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते अधिकारियों ने फल किए वितरित, तो वहीं लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की।
अधिकारी बने मानवता की मिसाल
अधिकारी बने मानवता की मिसालDeepika Pal -RE

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में महामारी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है वहीं कोरोना की इस जंग में कोरोना वॉरियर्स के हौसले बुलंद हैं जो लगातार सुरक्षा में तैनात हैं। इसके चलते ही राजधानी भोपाल के थाना कोहेफिजा परिसर में पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 3 श्री मनु व्यास, नगर पुलिस अधीक्षक शाहजहानाबाद श्री नागेंद्र पटेरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती बिट्टू शर्मा द्वारा लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें फल वितरित किए एवं संयम तथा धैर्य से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

गरीबों व जरूरतमंदों को थाना स्टॉफ ने की खाद्य सामग्री वितरित

थाना गांधीनगर प्रभारी व स्टॉफ द्वारा अलार्क कॉलोनीे की झुग्गी बस्ती में गरीब लोगों को राशन की सामग्री दाल, चावल, आटा, तेल , नमक, हल्दी, मिर्ची, आलू आदि सब्जी दी गई। इसी तरह थाना कमला नगर स्टॉफ द्वारा क्षेत्र में मजदूर वर्ग, जरुरतमंदो को जनसहयोग से भोजन वितरण किया गया।

थाना निशातपुरा पुलिस द्वारा रुसल्ली झुग्गी में गरीबों को भोजन वितरित किया। इसी तरह थाना टीटीनगर स्टॉफ द्वारा विगत दिनों से प्रारंभ किए गए रसोईघर से प्रतिदिन की तरह आज भी क्षेत्र के गरीबों व जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बाटें गए।

रोकथाम हेतु लोगों से की अपील

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा शहर के भीतर एवं ज़िले की सभी सीमाओं पर अतिसंवेदनशीलता व गहनता से वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग कर लॉकडाउन निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है, इसके साथ ही अलाउंसमेन्ट कर रामनवमी के पर्व पर लोगों को घरों में ही पूजा पाठ करने हेतु सुझाव दिए जा रहे हैं, कि वे पूजन-पाठ इत्यादि हेतु बाहर बिल्कुल न निकलें सभी धार्मिक संस्थान बंद हैं। बेवजह घरों से बाहर बिल्कुल नहीं निकलें, ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस लगातार सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है।

भोपाल पुलिस सभी शहर वासियों से अपील करती है कि कृप्या सभी अपने घरों में रहें, साफ सफ़ाई का ध्यान रखें। कोरोना से बचने के लिए प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, जिसमें बच्चे और बुजुर्ग तो बिल्कुल नहीं निकलें। कोरोना से बचने व रोकथाम में पुलिस व प्रशासन का सहयोग कर जवाबदार व जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com