Bhopal: महानवमी के पावन अवसर पर सीएम ने स्मार्ट पार्क में लगाया 'करंज का पौधा'

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज सीएम ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में करंज का पौधा लगाया, इस अवसर पर सीएम ने कहा- वर्तमान परिवेश में पौधे रोपना व इनकी देखभाल करना ही समाज एवं राष्ट्र की सच्ची सेवा है।
सीएम ने स्मार्ट पार्क में लगाया 'करंज का पौधा'
सीएम ने स्मार्ट पार्क में लगाया 'करंज का पौधा' Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। सीएम शिवराज ने वर्ष पर्यन्त प्रतिदिन एक पौधा रोपने का संकल्प लिया है, इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में करंज का पौधा लगाया है। सीएम का कहना- प्रतिदिन पौधरोपण का क्रम जारी है, धरती को हरा-भरा रखने के इस अभियान में आप सब भी साथ आएँ और एक पेड़ लगाएँ।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- महानवमी के पावन अवसर पर जगत के मंगल व कल्याण हेतु भोपाल के स्मार्ट पार्क में करंज का पौधा रोपा। वर्तमान परिवेश में पौधे रोपना व इनकी देखभाल करना ही समाज एवं राष्ट्र की सच्ची सेवा है, इससे न केवल हमारी धरा की सुंदरता व शक्ति बढ़ेगी, अपितु हम सब भी स्वस्थ रहेंगे।

"एक घर, एक वृक्ष" प्रकृति के संतुलन का यही सशक्त सूत्र है। आप भी कम से कम वर्ष में एक पौधा अवश्य लगाइए, यह धरती के साथ-साथ मानवता की भी सेवा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम ने करंज के पौधे का महत्व बताते हुए कहा- आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माने गए करंज के पौधे का इस्तेमाल धार्मिक कार्य में भी किया जाता है। यह कुष्ठ रोग के उपचार, घाव को जल्दी ठीक करने, सूजन दूर करने और कफ एवं वात का शमन करने में भी उपयोग में लिया जाता है। इसके पौधे की छाल को घिसकर लेप तैयार कर कुष्ठ एवं घाव के स्थान पर लगाने से लाभ होता है। इसका तेल कृमिनाशक होता है। इस पौधे की लकड़ी दातून के रूप में भी उपयोग में लाई जाती है। इसकी प्रजातियों में करंज, कट करंज और चिरबिल्व शामिल हैं।

सीएम शिवराज ने कहा-

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हर पौधा स्वस्थ जीवन और स्वस्थ धरती का आधार है, पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण अभियान जारी है। यह मुझे आत्मा का सुख दे रहा है, उत्तम वर्तमान और श्रेष्ठतम भविष्य के लिए आप भी पौधारोपण कीजिये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com