भोपाल: शराब ठेकेदार असुदानी के केस में शिकायत पर कार्रवाई, दिए जांच के आदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश: शराब ठेकेदार किशन असुदानी के मामले में लंदन से आई शिकायत पर चर्चित आबकारी उपनिरीक्षक और अन्य के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए हैं।
शराब ठेकेदार असुदानी के केस में शिकायत पर कार्रवाई
शराब ठेकेदार असुदानी के केस में शिकायत पर कार्रवाईSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकटकाल का दौर जहां अब भी जारी है तो वहीं दूसरी तरफ कई मामलों पर कार्रवाईयां हो रही हैं इस बीच ही बीते दिन सामने आए शराब ठेकेदार किशन आसुदानी के मामले में उनकी बेटी द्वारा लंदन से आई शिकायत को सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रमुख सचिव ने गंभीरता से लिया है और चर्चित आबकारी उपनिरीक्षक और अन्य के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए हैं।

मामले में आबकारी उड़नदस्ता को सौंपी जिम्मेदारी

इस मामले में आगे की कार्रवाई की बात करें तो प्रदेश के आबकारी विभाग के प्रमुख ने उपायुक्त आबकारी उड़नदस्ता को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है जहां दो मामलों में आबकारी उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी और अन्य के खिलाफ जांच होगी। इस संबंध बताते चले कि, बिंदु सिंह और दिव्या असुदानी की शिकायत पर जांच की जाएगी।

लंदन से पत्र लिखते हुए लगाई थी मदद की गुहार

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिनों प्रदेश में शराब ठेकेदार किशन असुदानी की बेटी दिव्या ने लंदन से सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ट्वीट कर प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को पत्र लिखने के साथ ही डीजीपी विवेक जौहरी, डीआईजी इरशाद वली और रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला को भी पत्र लिखा था। पत्र के तहत शराब ठेकेदार की बेटी दिव्या ने बताया था कि, शराब ठेकेदार किशन असुदानी ने कुछ दिन पहले ही शराब से जुड़े मामले में गवाही दी थी जिसके बाद से उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साज़िश रची गई है। जिसमें आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों पर फंसाने के आरोप भी लगाए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com