क्लोरीन गैस के लीकेज से दहशत
क्लोरीन गैस के लीकेज से दहशतRaj Express

Bhopal : क्लोरीन गैस के लीकेज से दहशत, मची भगदड़, घरों से बाहर निकले लोग

भोपाल, मध्यप्रदेश : शाहजहांनाबाद की पानी की टंकी में लगाने लाया गया था क्लोरीन गैस सिलेंडर। अचानक गैस सिलेंडर से क्लोरीन लीकेज होने के कारण कॉलोनी में भगदड़ मच गई।

भोपाल, मध्यप्रदेश। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित मदर इंडिया कॉलोनी के पास बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नगर निगम के ओवर हैड टैंक पर लगाये जाने वाले 900 किलोग्राम के सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीकेज होने लगी। पानी में मौजूद बैक्टीरिया मारने के लिए क्लोरीन गैस का सिलेंडर टंकी पर लगाया जाता है और यह सिलेंडर भी टंकी पर लगाने के लिए नगर निगम के स्टोर से लाया गया था। क्लोरीन गैस की बदबू और तीव्रता से आसपास रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। एक बार फिर लोगों को भोपाल गैस त्रासदी का मंजर याद आ गया। सूचना मिलते ही नगर निगम का अमला और शाहजहांनाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी के ओवर हैंड टैंक के पानी की शुद्धता के लिए क्लोरीन गैस के सिलेंडर लगाए जाते हैं। यह सिलेंडर ग्रेफेन कंपनी सप्लाई करती है। बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे नगर निगम के स्टोर से 900 किलोग्राम का क्लोरीन गैस का सिलेंडर जोन क्रमांक-दो स्थित मदर इंडिया कॉलोनी के पास टंकी पर लगाने के लिए लाया गया था। लेकिन मौके पर पहुंचते ही सिलेंडर का नोजल लीकेज होने के कारण क्लोरीन गैस रिसने लगी। हल्की सी खांसी और बदबू के कारण लोग घरों से बाहर आ गए। काफी सारे लोगों की आंखों में जलन के साथ आंसू भी बहने लगे। आसपास के रिहाइशी इलाके में भगदड़ मच गई और लोगों यहां-वहां भागते नजर आए।

पानी में डुबोकर रोका लीकेज :

घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम का अमला भी मौके पर पहुंच गया था। लीकेज रोकने के लिए सिलेंडर को पानी में डुबो दिया गया, जिससे गैस निकलना बंद हो गई। लोगों ने राहत की सांस ली। आसपास रहने वाले बुजुर्गो ने बताया कि कुछ देर के लिए लगा, जैसे एक बार फिर गैस त्रासदी हो गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com