यात्री बस और मैजिक मे हुई टक्कर
यात्री बस और मैजिक मे हुई टक्करPriyanka Yadav - RE

ड्राइवर की लापरवाही स्कूली बच्चों पर पड़ी भारी

ताजा मामला राजधानी भोपाल का! जानकारी के मुताबिक भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में यात्री बस और मैजिक की जोरदार टक्कर।

हाइलाइट्स :

  • घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की

  • यात्री बस और मैजिक मे हुई टक्कर

  • टक्कर में 2 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल

  • इस टक्कर में अन्य कई छात्र घायल

  • घायलों को पहुंचाया अस्पताल

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का कह। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में यात्री बस और मैजिक की जोरदार टक्कर हो गई है, भीषण हादसे में कई के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

जानिए कैसे हुआ हादसा

मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है। यात्री बस और मैजिक में हुई टक्कर, बताया जा रहा है कि यात्री बस इंदौर से भोपाल आ रही थी। गलत साइड से मैजिक के वाहन चालक ने ले जाने की कोशिश की जिसके चलते यह हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक मैजिक मे 20 से ज्यादा स्कूली छात्र सवार थे। हादसे में कई छात्र घायल हैं वहीं 2 स्कूली छात्रों गंभीर हैं उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है।

यहाँ देखे यात्री बस और मैजिक की जोरदार टक्कर की तस्वीरें

आपको बता दें कि हाल ही में बंगरसिया के IPER कॉलेज के पास एक भयानक हादसा हुआ था हादसे में बंगरसिया में वैष्णवी कॉलेज और सवारी बस की भिड़ंत होने से कॉलेज के छात्र और सवारी बस में सवार यात्री घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था, इलाज के दौरान दो छात्रों की मौत हो गई है।

हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन भी सुरक्षित रहने के लिहाज से अनिवार्य है।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com