भोपाल: यात्रियों में कोरोना का नहीं मिला नया स्ट्रेन, जांच में हुआ खुलासा

भोपाल, मध्यप्रदेश: UK से लौटे दो यात्रियों में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण मिलने के बाद आज जांच में नकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
यात्रियों में कोरोना का नहीं मिला नया स्ट्रेन
यात्रियों में कोरोना का नहीं मिला नया स्ट्रेनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। नए साल के दस दिन बाद जहां वैश्विक महामारी कोरोना के कम और ज्यादा मामले सामने आते जा रहे है वहीं पहले जहां UK से लौटे दो यात्रियों में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण मिलने के बाद आज जांच में नकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

दिसंबर में आए थे यूके से 162 यात्री

इस संबंध में बताते चलें कि, दिसंबर माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई लिस्ट में यूके से आने वाले 162 यात्रियों के नाम थे। जिनमें से कुछ यात्रियों में कोरोना के लक्षण मिले थे जहां 68 यात्रियों के सैंपल भेजे गए थे। इनमें दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जहां नए स्ट्रेन की आशंका के साथ जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे।

स्वास्थ्य विभाग के लिए आईं राहत भरी खबर

इस संबंध में बताते चलें कि, आज रविवार सुबह जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर सामने आईं है जहां UK से इंदौर लौटे दो यात्रियों में कोरोना का नया स्ट्रेन के लक्षण लग रहे थे। जो नेगेटिव हुए हैं। जिनमें 28 वर्षीय जूना रिसाला निवासी को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं दूसरे राऊ निवासी व्यक्ति को ​​घर में ही आइसोलेट किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com