भोपाल: प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान कई मुद्दों पर बोले पीसी शर्मा

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान कई मुद्दों पर बयान दिए और मुख्यमंत्री की भूमिका को मजबूत बताया।
भोपाल: प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान कई मुद्दों पर बोले पीसी शर्मा
भोपाल: प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान कई मुद्दों पर बोले पीसी शर्माSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में प्रदेश के कैबिनेट जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान कई मामलों पर अपने बयान दिए। मंत्री ने कहा कि, प्रदेश में शहीद अर्जुन सिंह की प्रतिमा नहीं लगने की वजह बीजेपी और शहर के महापौर आलोक शर्मा हैं, इसके लिए शहीद के परिजनों से बात की जाएगी। साथ ही उज्जैन के सिंहस्थ घोटाले की जांच विस्तृत तौर पर की जा रही है।

शहीद अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगेगी उसी स्थान पर- पीसी शर्मा :

कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, शहर में शहीद अर्जुन सिंह की प्रतिमा को हटाने के विवाद का कारण बीजेपी और नगर के महापौर आलोक शर्मा हैं, जो प्रतिमा को लगने देना नहीं चाहते हैं। बीजेपी द्वारा पहले शहीद की प्रतिमा को हटाया जाता है और फिर लगने दिया जाता है यह बीजेपी के नेताओं का अन्तर्वाद है और वे स्टैंडबाजी करते हैं। फिलहाल इस मुद्दे पर शहीद अर्जुन सिंह के परिजनों को बुलाकर बात की जाएगी। जिसके बाद कार्यवाही कर उसी स्थान पर प्रतिमा को लगाया जाएगा।

कई मुद्दों पर सवालों के दिए जवाब :

कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान कई मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। पूर्व आईएएस एसके मिश्रा का हनी ट्रैप की आरोपी श्वेता स्वपनिल जैन के साथ ऑडियो वायरल विवाद के सवाल पर कहा- कि उज्जैन के सिंहस्थ घोटाला मामले पर विस्तृत जांच को लेकर विधानसभा में चर्चा हो रही है जिसमें इस मामले को भी जोड़ा जाएगा। बता दें कि, आरोपी श्वेता स्वपनिल जैन को करोड़ो रुपयों का माध्यम के द्वारा फायदा पहुंचाया गया है।

वहीं अन्य मुद्दों पर पत्रकारों ने आईएस, आईपीएस के मानदेय में कटौती के मामलों पर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि, ऐसे मामलें केन्द्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। अगर ऐसा मामला आता है तो सरकार इस पर स्वत: कार्यवाही करेगी। विद्युत निगम की मांग को लेकर कोई प्रस्ताव फिलहाल आया नहीं है इसपर विचार किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co