प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गरमाई सियासत, सिंधिया पहुचेंगे PCC

भोपाल, मध्यप्रदेश : लंबे अंतराल के बाद महासचिव सिंधिया पहुंचेगे पीसीसी, ट्विटर मामले के बाद पार्टी से दूर जाने की सामने आ रही थीं खबरें।
लंबे अंतराल के बाद महासचिव सिंधिया पहुंचेगे पीसीसी
लंबे अंतराल के बाद महासचिव सिंधिया पहुंचेगे पीसीसीDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल मामले में बवाल मचने के बाद चर्चाएं सामने आ रही थीं कि, सिंधिया पार्टी से दूरी बनाकर पार्टी छोड़ देगें लेकिन इन सब अफवाहों को निराधार साबित करते हुए सिंधिया सात महीने के लंबे अंतराल के बाद पार्टी के कार्यालय पहुंचेगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगें। उनके इस ऐलान से सियासत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

सिंधिया ने तय किया कार्यक्रम :

बता दें कि, सिंधिया तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से ग्वालियर जहां 16 जनवरी को वापस आएंगे उसके बाद ग्वालियर में पिछोर, बदरवास, कोलारस, शिवपुरी और अशोकनगर क्षेत्रों का दौरा करेंगे। जिसके बाद अशोकनगर के सासंद केपी यादव के निवास उनके पिता के निधन के पर 17 जनवरी को शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचेंगे। इसी दौरे के दौरान उनके विदिशा और इंदौर जाने की भी उम्मीद है।

सात महीने के बाद पहुंचेंगे पीसीसी :

महासचिव सिंधिया सात महीने के लंबे समय के अंतराल के बाद 19 जनवरी को राजधानी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेगे, इस दौरान प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेगें। जिसके बाद वे मंत्री गोविंद राजपूत के निवास भी भेंट करने जा सकते हैं। इससे पहले वे 18 जनवरी को कांग्रेस कार्यालय आने से पहले भोपाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेगें। बता दें कि, सिंधिया आखिरी बार पिछले साल की 10 जून को कार्यालय आए थे, अब कार्यक्रम तय हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com