भोपाल: MP के युवाओं के लिए खुशखबरी, 4 हजार पदों पर पुलिस की निकली भर्तियां

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
4 हजार पदों पर पुलिस की निकली भर्तियां
4 हजार पदों पर पुलिस की निकली भर्तियांSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी का संकट जहां थमने लगा है वही संक्रमण के कम प्रभाव के साथ अब कई परियोजनाओं पर कार्य धीरे - धीरे चलने लगे हैं, इस बीच ही प्रदेश के शिक्षित युवाओं के लिए खुशखबरी आईं है जहां प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

पीईबी द्वारा जारी कार्यक्रम में इन बातों का किया जिक्र

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने भर्ती का कार्यक्रम जारी किया है जिसमें पीईबी द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया चुनाव बाद 25 नवंबर से प्रारंभ होगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र 24 दिसंबर से प्राप्त किए जाएंगे। आनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तारीख 7 जनवरी, 2021 रखी गई है। आवेदन पत्र 12 जनवरी, 2021 तक संशोधन किए जा सकेंगे। आरक्षक संवर्ग की परीक्षा 6 मार्च, 2021 से प्रारंभ होगी। बताते चलें कि, पदों एवं आयु संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आरक्षक संवर्ग के लगभग 4 हजार पदों पर भर्ती होना है।

बोर्ड कर सकता है तारीख और पदों की संख्या में बदलाव

इस संबंध में आपको बता दें कि, बोर्ड ने अपने आदेश में स्पष्ट भी किया है कि, तारीख और पदों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है। पदों की आयु सीमा के लिए वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर पूरी जानकारी दी गई है। जहां बता दें कि, इसमें रेडियो और सामान्य सिपाही के पदों पर भर्ती होना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co