कोरोना को हराने रोशन हुए 9 मिनट आशा और विश्वास के दीपक
कोरोना को हराने रोशन हुए 9 मिनट आशा और विश्वास के दीपकDeepika Pal-RE

कोरोना को हराने रोशन हुए 9 मिनट आशा और विश्वास के दीपक

देश में जहां कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है वहीं आज यानि रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर दीयो की रोशनी से जगमगाया प्रदेश समेत सम्पूर्ण देश, मानो दिवाली हो।

राज एक्सप्रेस। एक ओर जहां देश के प्रत्येक हिस्से में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं 21 दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन पर सख्ती बरतते हुए सरकार और प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। इस बीच ही आज यानि रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सम्पूर्ण देशवासियों ने 9 बजे के दौरान एकजुटता का प्रतीक देते हुए अपने घरों में दीये, मोबाइल, टोर्च और मोमबत्ती जलाकर अंधकार में रोशनी का परिचय दिया। खास बात रही की यह नजारा बिल्कुल दिवाली की भांति प्रतीत हो रहा था।

कोरोना की जंग में दिया सभी देशवासियों ने एकता का संदेश

इस सम्बन्ध में, हर घर में रोशनी और हर आंगन में प्रकाश,कोरोना संकट के खिलाफ जंग में देश एक है, इस बात का सन्देश सभी देशवासियों ने दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर देश ने यह विशेष आयोजन किया। इस दौरान कई जगह आतिशबाजी भी हुई और लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो भी खूब शेयर किए। बता दें कि पीएम मोदी ने सिर्फ दीये जलाने का आह्वान किया था।

मुख्यमंत्री शिवराज ने परिवार संग जलाए दिए

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ इस मुहिम में साथ देते हुए दिए जलाए।

ड्यूटी के बीच पुलिसकर्मियों ने निभाया कर्तव्य

इस सम्बन्ध में, जहां प्रदेश वासियों ने अपने घरों में रहकर एकजुटता का संदेश दिया वहीं कोरोना कि जंग में राजधानी के कोलार रोड स्थित सर्वधर्म पुल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर जलाई मोमबत्तियां।

प्रधानमंत्री मोदी ने की थी देशवासियों से अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में सभी से अपील की थी कि वे 5 अप्रैल की रात 9 बजे घर की सारी लाइटें बंद कर दें और दीये जलाएं। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोगों ने दीये और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का सन्देश दिया|

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com