उर्दू अकादमी से गायब हुईं PM मोदी और राष्ट्रपति की फोटो, मचा बवाल

भोपाल, मध्यप्रदेश : उर्दू अकादमी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की लगी फोटो हटाने से मचा सियासी बवाल, बीजेपी नेताओं ने की घेरेबाजी।
उर्दू अकादमी से गायब हुईं PM मोदी और राष्ट्रपति की फोटो
उर्दू अकादमी से गायब हुईं PM मोदी और राष्ट्रपति की फोटोDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी से प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद की लगी फोटो हटाने से बवाल मच गया, जिसमें विवाद बढ़ते ही बीजेपी के नेताओं ने अकादमी पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्त में लिया है जिस पर कार्रवाई जारी है। वहीं मामले पर तूल देते हुए नेताओं का कहना है कि, अकादमी के मुस्लिम अध्यक्ष होने के चलते यह फोटो हटाई गई है।

क्या है पूरा मामला :

दरअसल बता दें कि मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के नए अध्यक्ष के तौर पर हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने पदभार संभाला, उसी दौरान अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की लगी फोटो गायब हो गई। जिसके बाद इस खबर से बीजेपी गलियारे में सियासी हलचल मच गई है। जिसके बाद विवाद बढ़ते ही बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह और बीजेपी नेता हाथ में तस्वीरें लिए अकादमी में घेरेबाजी की और नेताओं ने आरोप लगाया कि, धार्मिक आधार पर संस्थानों में विकृत मानसिकता का परिचय दिया जा रहा है। वहीं अकादमी में अध्यक्ष कुरैशी के मौजूद ना रहने पर सीओ को तस्वीरें सौंपी गई।

मामले में दर्ज की शिकायत :

इस संबंध में विवाद बढ़ते ही अकादमी के अध्यक्ष कुरैशी ने मामले की शिकायत टीटी नगर थाने में दर्ज कराई। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अकादमी में काम करने वाले राहिल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और वहीं कार्रवाई के तहत धारा 153B(1c) आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की है। गिरफ्त में लिए व्यक्ति से पूछताछ में सामने आया कि, सीएए के कारण नाराज था, इसलिए यह कृत्य किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com