कांग्रेस के मिनी घोषणा पत्र में गायब रही राहुल गांधी की तस्वीर
कांग्रेस के मिनी घोषणा पत्र में गायब रही राहुल गांधी की तस्वीरDeepika Pal-RE

कांग्रेस ने मिनी घोषणा पत्र किया जारी, गायब रही राहुल गांधी की तस्वीर

भोपाल, मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने मिनी घोषणा पत्र जारी किया है, जो आते ही सवालों में घिर गया है ,जिसकी वजह राहुल गांधी की तस्वीर का गायब होना बताया जा रहा है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के रस्साकशी का माहौल बना हुआ है इस बीच ही हाल में कांग्रेस ने अपना मिनी घोषणा पत्र जारी किया है, जो आते ही सवालों में घिर गया है, जिसकी वजह राहुल गांधी की तस्वीर का गायब होना बताया जा रहा है।

मिनी घोषणा पत्र में राहुल गांधी की तस्वीर रही गायब

इस संबंध में बताते चले कि, उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने मिनी वचन पत्र जारी किया है। जिसमें पिछली कमलनाथ सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों का सारांश जनता के सामने पेश किया गया है। उसमें इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी के साथ सिर्फ पीसीसी चीफ कमलनाथ की फोटो है। लेकिन इस घोषणा पत्र में राहुल गांधी की तस्वीर गायब होना सुर्खियां बनी हैं। इसके साथ ही बताते चलें कि, कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में 'आपके सपने होंगे साकार, फिर बनेगी कमलनाथ सरकार' स्लोगन दिया है।

बीजेपी प्रवक्ता वाजपेयी ने मुद्दे कर कसा तंज

इस संबंध में, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने इस मुद्दे को आधार बनाते हुए तंज कसते हुए कहा कि, कमलनाथ राहुल गांधी को अपना नेता नहीं मानते हैं, इसलिए वचनपत्र में राहुल गांधी का चेहरा नहीं रखा है और न ही उन्हें मध्य प्रदेश बुलाते हैं। साथ ही आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी जानती है कि राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के फ्रंट पर आने से वोट कट जाते हैं।

कांग्रेस ने मुद्दे पर स्थिति की साफ

इस संबंध में, मुद्दे पर विपक्ष द्वारा आ रही आलोचनाओं पर स्थिति स्पष्ट करते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, मुख्य वचनपत्र तैयार किया जा रहा है, जो फिलहाल बनने गया है, उसमें राहुल गांधी समेत सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें हैं। जिसे नवरात्रि के पहले दिन लांच किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com