भोपाल:PM मोदी सोलर ऊर्जा प्लांट का करेंगे उद्घाटन,जनता को मिलेगा फायदा

भोपाल, मध्यप्रदेश: एशिया की सबसे बड़ी सौर उर्जा परियोजना का अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना का 10 जुलाई को देश के पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन।
एशिया की सबसे बड़ी सोलर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
एशिया की सबसे बड़ी सोलर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जहां चिंताजनक स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ कई मुद्दों और योजनाओं को लेकर सरकार द्वारा कार्ययोजना भी शुरु की जा रही है। जिसमें अब खबर मिली है कि, प्रदेश में जल्द ही रीवा जिले में एशिया की सबसे बड़ी सौर उर्जा परियोजना का अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा जो 10 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा।

एशिया की सबसे बड़ी सौर परियोजना का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

इस संबंध में, प्रदेश में कोरोना और सियासी संकट के बीच बीते दिन रविवार को दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, 750 मेगा वाट क्षमता वाले अल्ट्रा मेगा सोलर योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 10 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। इसकी जानकारी मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि यह परियोजना एशिया की सबसे बड़ी सोलर परियोजना होगी।

नए स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर दिया जोर

इस संबंध में, पूर्व में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि अनुसंधान विस्तार और शिक्षा की प्रगति की समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की थी जहां नए स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया है। इसके समीक्षा बैठक के बाद ही मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा कि भारत के किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि क्षेत्र में शिक्षा को महत्व दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com