पुलिस और फारेस्ट उड़नदस्ता अमले की कार्रवाई, रंगे हाथों पकड़ाया चंदन तस्कर

भोपाल, मध्यप्रदेश: चंदन चोरी की घटनाओं पर बाग सेवनिया पुलिस और फारेस्ट उड़नदस्ता अमले ने चोरी के आरोप में यूनिवर्सिटी के गार्ड को गिरफ्त में लिया है।
पुलिस और फारेस्ट उड़नदस्ता अमले की कार्रवाई
पुलिस और फारेस्ट उड़नदस्ता अमले की कार्रवाईRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संक्रमण के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही चंदन चोरी की घटनाओं पर बाग सेवनिया पुलिस और फारेस्ट उड़नदस्ता अमले ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां चोरी के आरोप में युनिवर्सिटी के गार्ड को गिरफ्त में लिया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के वन क्षेत्र में चंदन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी जिस पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जहां आरोपी पुरुस्तोम चौरसिया पिता हीरालाल को वाहन क्रमांक एम पी 04 एस यू 8659 में 20 किलो चंदन लकड़ी के साथ पकड़ा। बताया जा रहा हैं कि, यूनिवर्सिटी का गार्ड ही चंदन तस्कर निकला है।

मामले पर कार्रवाई जारी

इस संबंध में, मामले पर पुलिस और वन उड़नदस्ते ने वन अधिनियम 1927 के तहत कार्यवाही की है। जहां बताया जा रहा है कि, वहां लगे चंदन के पेड़ काट कर चोरी से बेचता था। फिलहाल मामले पर पूछताछ जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com