लॉकडाउन में भेष व नाम बदलकर कर रहा था चोरी,फरार आरोपी गिरफ्त में

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री इरशाद वली द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
आरोपी आए गिरफ्त में
आरोपी आए गिरफ्त मेंSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमित आंकड़ों से जहां अस्थिर स्थिति बनी हुई है, वहीं लॉक डाउन के बीच आपराधिक गतिविधियों की रफ्तार भी जारी हैं। इसके चलते ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए घटना के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री सांई कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मिसरोद संभाग श्री अनिल त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में थाना बागसेवनिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लाकडाउन के दौरान सूने मकानों में हो रही चोरियों की घटनाओं को रोकने हेतु विशेष दल का गठन कर थाना गोविन्दपुरा क्षेत्र का शातिर (निगरानी) नकबजन महेश तनवा को गिरफ्तार किया है। आरोपी महेश गणेश नगर झुग्गी के पास थाना मिसरोद भोपाल में रहकर अपना नाम बदलकर महेश ठाकुर बताकर गार्ड की नौकरी करते हुये सूने मकानों की रेकी कर नकबजनी की घटनाओं को अन्जाम दे रहा था।

आरोपियों से पुलिस से की पूछताछ जारी

इस सम्बन्ध में, बताया कि बदमाश के विरूद्ध थाना गोविन्दपुरा, पिपलानी व आसपास के थानों में कई स्थाई वारंट हैं, बदमाश वारंटो में गिरफ्तारी से बचने के लिये पिछले आठ माह से गणेश नगर थाना मिसरोद क्षेत्र में रह रहा था। बदमाश को मुखबिर की सूचना में गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो बदमाश ने संतोष वाल्मीकी उम्र 35 वर्ष नि. गणेश नगर मिसरोद भोपाल एवं बदमाश हरि सिंह पिता मांग्री लाला उम्र 35 वर्ष नि. गणेश नगर मिसरोद भोपाल के साथ मिलकर थाना बागसेवनिया व कटारा क्षेत्र में आधा दर्जन चोरियों की घटना करना स्वीकार किया, बदमाश के कब्जे से एलईडी टीव्ही, गैस सिलेन्डर, नगदी व सोने, चांदी के जैवरात जब्त किये गये हैं।

सूने मकान में रेकी कर देते वारदात को अंजाम

बता दें कि, आरोपी द्वारा दिन में सूने मकानों की रेकी की जाती है तथा पुनः शाम को उन्ही मकानों की रेकी की जाती है। आरोपी को जब यह विश्वास हो जाता है कि मकान में ताला लगा है कि मकान खाली है। तो वह रात में 12 बजे के बाद चोरी की घटना को अन्जाम देता है। बदमाश जिस जगह पर घटना करने जाता है, उसके आसपास पहले से ताला तोड़ने का औजार छुपा कर आता है। घटना के वक्त ताला तोड़ने का औजार साथ में नहीं ले जाता है।

आरोपी की सामाजिक स्थिति

आरोपी महेश तनवा पिता शंकर लाल उम्र 36 वर्ष नि. म.न. 440 विकाश नगर गोवन्दिपुरा भोपाल हाल- गणेश नगर झुग्गी के पास थाना मिसरोद भोपाल स्थाई पताः- ग्राम चारखेडा हिल्वाडा थाना टिमरनी जिला हरदा का रहने वाला है। आरोपी के माता पिता विकाश नगर झुग्गी गोविन्दपुरा में रहते थे आरोपी का जन्म यही हुआ तथा बदमाश 5वीं कक्षा तक गोविन्दपुरा भोपाल में ही शिक्षा ग्रहण की। बदमाश ने लव मैरिज इन्दौर में की है वर्तमान पत्नी छोड़कर चली गई है। आरोपी वर्ष 2012 से लगातार नकबजनी की घटनाओं को अन्जाम देता आ रहा है। आरेपी जुआ खेलने, शराब पीने, व गांजा पीने का शौकिन है। पिछले आठ माह से गणेश नगर मिसरोद क्षेत्र में एक खाली मकान में गार्ड की नौकरी करते हुये उसी मकान में रह रहा था।

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बागसेवनिया निरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा, सउनि रमेश सिंह, सउनि श्यामराज सिंह, सउनि महेश गौतम, सउनि रामदेनी राय, सउनि सूर्यनाथ यादव, प्र.आर. महेन्द्र जादौन, प्र.आर. रामविलाश , आर. मनीष तिवारी, आर. कपिल जाट, आर. अशोक तोमर, आर. सुनील नहारिया, आर. उपेन्द्र सिंह, आर. नीतेश सेनी की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी का नाम :-

 (1) आरोपी बदमाश महेश तनवा पिता शंकर लाल उम्र 36 वर्ष नि. म.न. 440 विकाश नगर गोवन्दिपुरा भोपाल हाल- गणेश नगर झुग्गी के पास थाना मिसरोद भोपाल स्थाई पताः- ग्राम चारखेडा हिल्वाडा थाना टिमरनी जिला हरदा ।

(2) आरोपी संतोष वाल्मीकी पिता बारे लाल उम्र 35 वर्ष नि. गणेश नगर मिसरोद भोपाल।

(3) आरोपी हरि सिंह पिता मांग्री लाला उम्र 35 वर्ष नि. गणेश नगर मिसरोद भोपाल।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com