अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: अवैध हथियारों की तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भानपुर ब्रिज के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई
अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस की कार्रवाईRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं भी सामने आती जा रही हैं, इस बीच राजधानी में अवैध हथियारों की तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भानपुर ब्रिज के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के भानपुर ब्रिज के पास से आज क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को तीन पिस्टल एक देसी कट्टा एवं तीन राउंड की बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि, इस मामले की सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी।

पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी

इस संबंध में,पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद बताए गए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी साथ अपराध की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com