भोपाल: शातिर मोबाईल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल: शातिर मोबाईल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तारShahid kamil

भोपाल: शातिर मोबाईल चोर को थाना गोविन्दपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी में मोबाईल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 3 चोर गिरफ्तार।

भोपाल, मध्यप्रदेश। अतिरक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा मोबाईल चोरी व लूट की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री साई कृष्णा थोटा, अति0 पुलिस अधीक्षक जोन – 2 श्री संजय साहू, नगर पुलिस अधीक्षक गोविन्दपुरा संभाग श्री अंकित जयसवाल के मार्गदर्शन में गोविन्दपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भगत सिंह चौक शक्ति नगर गोविन्दपुरा भोपाल में हुई मोबाईल चोरी की घटना को रोकने हेतु विशेष दल का गठन किया गया।

घटना विवरणः-

थाना गोविन्दपुरा में दिनांक 11/06/2020 को भगत सिंह चौक शक्ति नगर गोविन्दपुरा भोपाल में फरियादी संदीप कुमार पिता भगवती प्रसाद उम्र 22 वर्ष नि.आर.बी सेकेण्ड 202 बी रेलवे कालोनी बागसेवनिया भोपाल सायः करीब 17.40 बजे टहल रहे थे, टहलते समय ठोकर लगने उनका मोबाईल गिर गया जिसे दो अज्ञात मोटर साईकल सवारफरियादी का रेडमी मोबाईल फोन उठाकर भाग गये।

फरियादी द्वारा बताये गये घटना विवरण अनुसार पुलिस टीम द्वारा दौराने विवेचना 02 अपचारी बालक सहित कुल 03 आरोपी रामेश्ववर बेले उर्फ दीपक काला पिता सुर्यभान बेले उम्र 21 वर्ष नि. झु.क्र. 1479 अर्जुन नगर मैदा मील एम.पी.नगर भोपाल को गिरफ्तार कर भोपाल के थाना गोविन्दपुरा, थाना मिसरोद, थाना शाहपुरा तथा थाना हबीबगंज के क्षेत्र से चोरी गये कुल 07 मोबाईल रेड मी मोबाईल, रियल मी सी 2, एम.आई ब्लैक, सैमसंग मोबाईल जे -7, एमआई गोल्डेन रंग, एमआई ब्लैक रंग, वीवो मोबाईल कुल किमती 110000/- रू बरामद तथा घटना में प्रयुक्त लाल पल्सर बाईक क्र. MP04 MN9151, होण्डा साईन क्र. MP04 QN5351 तथा बजाज डिस्कवर क्र. MP04 QM5351 को जप्त किया।

आरोपियों का तरीका ए वारदातः-

आरोपीगण पूर्व से अपराध करने के आदि है तथा आरोपी रामेश्ववर बेले उर्फ दीपक काला पिता सूर्यभान बेले उम्र 21 वर्ष नि. झु.क्र. 1479 अर्जुन नगर मैदा मील एम.पी.नगर भोपाल थाना एम.पी.नगर का निगरानीशुदा बदामाश है तथा पूर्व में कई थानों से दर्जन भर चोरी तथा लूट के अपराधों में जेल जा चुका है।

थाना गोविन्दपुरा पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन व निर्देशानुसार घटनास्थल के आसपास के प्राप्त फुटेज व तकनीकी सहायता की मदद ली गयी पुर्व लुटेरों से भी हुलिये के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तथा बजाज डिस्कवर का प्रयोग करने वाले अपराधी दल से सूचना संकलन की गई। दौरान विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की गोविन्दपुरा मार्केट के पास 03 संदिग्ध लड़के बजाज डिस्कवर बाईक तथा लाल पल्सर लेकर खड़े है जिनके पास लोहे के औजार है तथा कही अपराध जैसी घटना करने की फिराक में है की सूचना पर उन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा गया तथा सख्ती से पूछताछ करने पर 07 मोबाईल चोरी की वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोविन्दपुरा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि रामनरेश सिंह चौहान, सउनि मुकेश स्थापक, प्रआर राजकुमार शर्मा, आर. राघवेन्द्र भास्कर, आर. अविनाश राय, आर. शैलेन्द्र तोमर, आर. आशीष भार्गव तथा आर. प्रदीप परिहार, आर. पुष्पेन्द्र भदौरिया , आर. रिषीकेश राय की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपीगण :- 1. रामेश्ववर बेले उर्फ दीपक काला पिता सुर्यभान बेले उम्र 21 वर्ष नि. झु.क्र. 1479 अर्जुन नगर मैदा मील एम.पी.नगर भोपाल। 2. 02 अपचारी बालक।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com