भूमाफिया सुनील मूलचंदानी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, धोखाधड़ी का केस किया दर्ज

भोपाल, मध्यप्रदेश: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूमाफिया सुनील मूलचंदानी पर शिकंजा कसा है।
पुलिस ने भूमाफिया सुनील मूलचंदानी पर शिकंजा कसा
पुलिस ने भूमाफिया सुनील मूलचंदानी पर शिकंजा कसाSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां नए साल की शुरुआत के बाद भी कोरोना का संकटकाल बना हुआ है वहीं दूसरी ओर संकटकाल के बीच कार्यवाहियों का दौर जारी है इस बीच ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूमाफिया सुनील मूलचंदानी पर शिकंजा कसा है। जिसमें चार नामजद आरोपियों एवं अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

क्या है पूरा मामला

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि, भूमाफिया सुनील मूलचंदानी द्वारा भूमि स्वामियों को झांसे में लेकर करीब 23 एकड़ जमीन को DHLF होम लोन फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखवाकर लोन लिया गया। DHLF द्वारा लोन की राशि किस्तों में जारी करना था, किंतु बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से सुनील मूलचंदानी द्वारा केवल आंशिक निर्माण कर लोन की करीब 100 करोड़ रुपये अपने खाते में जारी करवा ली एवं प्रोजेक्ट पूर्ण न करते हुए बंद कर दिया एवं लोन के रुपयों का दुरुपयोग किया गया। जहां आवेदक रमेश कुमार भावनानी, 2.श्रीमति शीतल देवी, 3.पिनन चावला, 4. रोशन चावला, 5. दर्शन चावला आदि द्वारा दिनांक -13.07.2009 को स्वयं की भूमि कुल हेक्टेयर 9.344 हेक्टेयर अर्थात 23.07 एकड़ भूमि पर प्रोजेक्ट के संबंध में अनुबंध किया गया था।

फर्जी रजिस्ट्रियां कराई गईं थीं तैयार

इस संबंध में अन्य जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, बैंक द्वारा केवल 3 NOC जारी की गईं थीं, लेकिन आरोपी सुनील मूलचंदानी द्वारा भूस्वामियों की बिना सहमति के एवं बैंक की 15 एनओसी फर्जी तरीके से तैयार कर फर्जी रजिस्ट्रियां कराई गईं। डीएचएलएफ बैंक द्वारा नियमानुसार लोन न देकर आरोपी से मिलीभगत कर लोन पास किया गया व आरोपी द्वारा उक्त पैसों का प्रोजेक्ट उपयोग न कर स्वयं के अन्य कार्यो व प्रोजेक्टों में उपयोग किया गया।

अपराध की धाराओं में आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज

इस संबंध में, आरोपी सुनील मूलचंदानी द्वारा बैंक कर्मचारियों से मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भू स्वामियों के साथ धोखाधड़ी, ठगी व अमानत में खयानत करने पर आज यानि सोमवार को थाना मिसरोद भोपाल पुलिस ने आरोपी सुनील मूलचंदानी एवं गोपीचंद मूलचंदानी व डीएचएलएफ बैंक के निर्देशक कपिल वाधवान व डायरेक्टर धीरज वाधवान व अन्य कर्मचारियों के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 406, 120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com