दो सैंकड़ा पुलिस बल ने वाहन चोर गिरोह को छापामार कर दबोचा
दो सैंकड़ा पुलिस बल ने वाहन चोर गिरोह को छापामार कर दबोचाSocial Media

दो सैंकड़ा पुलिस बल ने वाहन चोर गिरोह को छापामार कर दबोचा

भोपाल/देवास: प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापा मारते हुई की बड़ी कार्रवाई।

हाइलाइट्स :

  • वाहन चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया पर्दाफाश।

  • 200 पुलिस बलों की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम।

  • देवास और राजधानी भोपाल की संयुक्त कार्रवाई।

  • कई संदिग्ध वाहन किए जप्त।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में आपराधिक गतिविधियों की तादाद में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके चलते आए दिन कई मामले सामने आ रहे हैं इन्हीं गतिविधियों पर लगाम कसते हुए पुलिस द्वारा नियमित कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए देवास और भोपाल पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए चोरी के कई वाहन मौके से जप्त किए। तकरीबन 200 पुलिस बलों की टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

देवास और भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई :

इस संबंध में देवास और भोपाल पुलिस की टीम ने देवास के कंजर बस्ती क्षेत्र में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। जहां के कई चोर गिरोह की सांठगांठ से राजधानी में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था वहीं कार्रवाई के दौरान जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची कई संदिग्ध मौके से भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस द्वारा जांच जारी :

मामले में देवास और भोपाल के पुलिस बलों के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करने के बाद मौके से मिले वाहनों को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है फिलहाल जांच के तथ्यों के आधार पर खुलासा होने पर ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com