भोपाल: अपराधियों की धरपकड़ अभियान पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

भोपाल, मध्यप्रदेश: भोपाल ASP दिनेश कौशल के मार्गदर्शन में विगत दिनों अपराधों पर नियंत्रण व रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के तहत कई सामान किए जब्त।
भोपाल ASP दिनेश कौशल
भोपाल ASP दिनेश कौशल Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 04 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में विगत दिनों अपराधों पर नियंत्रण व रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के परिणाम स्वरूप दिनांक 04.06.2020 को थाना निशातपुरा पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली की करोंद पीपल चौराहा पर दो लड़के पल्सर मोटर साईकिल मे सोने सुनार की दुकान मे बेचने की फिराक मे खड़े है, कि सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान थाना निशातपुरा द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम मे उनि. रतन सिंह परिहार, सउनि जोगेंद्र नेगी , प्र आर.533 जशवंत चंदेल आर.2933 सतीश बघेल, आर.3496 अमित पाल आर.571 भरत शर्मा, आर.2727 हरिशंकर को शामिल किया गया।

टीम द्वारा मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पीपल चोराहा पर पहुंचकर घेराबंदी कर पल्सर क्रमांक MP-04-QW-0301 मे बैठे दो व्यक्तियों को गाड़ी सहित पकड़ा नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1- सोनू कुशवाह पिता ओम प्रकाश कुशवाह उम्र 20 साल निवासी ग्राम अहमद मेला बाग थाना अहमदपुर जिला सिहोर हाल रुसल्ली मस्जिद के पास रामचरण का किराये का मकान करोंद थाना निशातपुरा भोपाल 2- रोहित जैन पिता चकरेश जैन उम्र 19 साल निवासी देवकी नगर दुर्गा मंदिर के पास करोंद थाना निशातपुरा भोपाल का होना बताया उक्त दोनो आरोपियों को थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा थाना क्षेत्र एवं दीगर थाना क्षेत्र से नकबजनी की घटना करना तथा भोपाल शहर के अलग अलग स्थानों से 05 मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपी चोरी का सामान आपस मे बांट लेते व मोटर साईकिल को अपने घर मे छुपाकर रखकर बाद मे बेचते थे। दोनों आरोपियों से नकबजनी एवं वाहन चोरी से कुल 4 लाख 50 हजार रुपया कीमत का मशरुका बरामद किया गया ।

विशेष- प्रकरण मे पूछताछ के दौरान आरोपी सोनु कुशवाह व रोहित जोशी द्वारा थाना निशातपुरा क्षेत्र से नकबजनी, चोरी एवं मोटर साईकिलों को थाना छोला मंदिर , मंगलवारा, तलैया, थाना निशातपुरा क्षेत्र से चुराया जाना बताया है।

आरोपियों का विवरण -

1- सोनू कुशवाह पिता ओम प्रकाश कुशवाह उम्र 20 साल निवासी ग्राम अहमद मेला, बाग थाना अहमदपुर जिला सिहोर हाल रुसल्ली मस्जिद के पास रामचरण का किराये का मकान करोंद थाना निशातपुरा भोपाल।

2- रोहित जैन पिता चकरेश जैन उम्र 19 साल निवासी देवकी नगर दुर्गा मंदिर के पास करोंद थाना निशातपुरा भोपाल।

आपराधिक रिकार्ड-

1- सोनू कुशवाह पिता ओम प्रकाश कुशवाह उम्र 20 साल निवासी ग्राम अहमद मेलाबाग थाना अहमदपुर जिला सिहोर हाल रुसल्ली मस्जिद के पास रामचरण का किराये का मकान करोंद थाना निशातपुरा भोपाल

1- 175/13 धारा 294,323,506,34 भादवि. अहमदपुर सिहोर

2- 246/17 धारा 457,380 भादवि. अहमदपुर सिहोर

3- 186/18 धारा 363,376 भादवि. ¾ पाक्सो एक्ट निशातपुरा भोपाल

4- 891/19 धारा 380 भादवि. निशातपुरा भोपाल

5-1086/19 धारा 380 भादवि. निशातपुरा भोपाल

6- 252/20 धारा 379 भादवि. निशातपुरा भोपाल

7- 503/20 धारा 457,380 भादवि. निशातपुरा भोपाल

8- 101/20 धारा 379 भादवि. छोला मंदिर भोपाल

9- 214/20 धारा 379 भादवि छोला मंदिर भोपाल

10- 351/20 धारा 379 भादवि. तलैया भोपाल

11- 235/20 धारा 379 भादवि. मंगलवारा भोपाल

2- रोहित जैन पिता चकरेश जैन उम्र 19 साल निवासी देवकी नगर दुर्गा मंदिर के पास करोंद भोपाल।

1- 21/18 धारा 392 भादवि. कोहेफिजा भोपाल

2- 503/20 धारा 457,380 भादवि. निशातपुरा भोपाल

3- 891/19 धारा 380 भादवि. निशातपुरा

4- 1086/19 धारा 380 भादवि. निशातपुरा

5- 252/20 धारा 379 भादवि. निशातपुरा भोपाल

6- 101/20 धारा 379 भादवि. छोला मंदिर भोपाल

7- 214/20 धारा 379 भादवि छोला मंदिर भोपाल

8- 351/20 धारा 379 भादवि. तलैया भोपाल

9- 235/20 धारा 379 भादवि. मंगलवारा भोपाल

बरामद मशरुका –

सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती 2 लाख 50 हजार 05 मोटर साईकिल कीमत लगभग 2,00,000 रुपये का मशरुका बरामद किया गया।

कुल मशरुका -4 लाख 50 हजार।

1- 252/20 धारा 379 भादवि. MP-04QW-0301 निशातपुरा भोपाल

2- 101/20 धारा 379 भादवि. MP-04VM-6492 छोला मंदिर भोपाल

3- 214/20 धारा 379 भादवि. MP-04-QE9333 छोला मंदिर भोपाल

4- 351/20 धारा 379 भादवि. MP-04NF-7317 तलैया भोपाल

5- 235/20 धारा 379 भादवि. MP-04MH7912 मंगलवारा

भोपाल की गई कार्यवाही –

बदमाशों के विरूद्ध अप.क्र.891/19 धारा 380 भादवि, अप.क्र.1086/19 धारा 380 भादवि. अप.क्र.503/20 धारा 457,380 भादवि. एवं इस्तगासा क्रमांक 03/20 धारा 41(1-4 ) जा0 फौ0 /379 भादवि।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com