शहर की नवबहार सब्जी मंडी में मची भगदड़, पुलिस को भीड़ भागने चलाने पड़े डंडे

भोपाल, मध्यप्रदेश: कोरोना संकट के बीच राजधानी भोपाल शहर की नवबहार सब्जी मंडी में अतिक्रमण टीम पहुंचते ही मची भगदड़, मंडी में बड़ी संख्या में व्यापारियों की भीड़ जमा।
शहर की नवबहार सब्जी मंडी में मची भगदड़
शहर की नवबहार सब्जी मंडी में मची भगदड़Raj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई प्रयास कर रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन के बीच कड़े नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, बता दें कि भोपाल शहर की नवबहार सब्जी मंडी में भगदड़ मच गई, यह तब हुआ जब अतिक्रमण टीम वहां पहुंची।

नवबहार सब्जी मंडी में अतिक्रमण टीम पहुंचते ही मची भगदड़ :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर की नवबहार सब्जी मंडी में अतिक्रमण टीम पहुंचते ही मची भगदड़, दुकानदार सामानों को लेकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर तक सड़क अस्त-व्यस्त हो गया और शहर की सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई।

बताते चले कि शहर की नवबहार सब्जी मंडी में पूर्व की तरह दुकाने खोल थोक व फुटकर व्यापार हो रहा था, इस बीच अतिक्रमण टीम पहुची तो नवबहार सब्जी मंडी भगदड़ मच गई और व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई इस बीच पुलिस के बार-बार समझाइश के बाद भी भीड़ नहीं हटी, तभी पुलिस ने मंडी में भारी भीड़ को देखते हुए लाठी चार्ज कर सभी सब्जी विक्रेताओं और खरीददारों को मंडी बंद करवाई।

पुलिस ने अनेक व्यापारियों के ठेले सहित दो ट्रक समान जप्त किए

मिली जानकारी के मुताबिक शहर की पुलिस को भीड़ भागने व दुकानें बंद करवाने के लिए डंडे चलाए और अनेक व्यापारियों के ठेले, कैरट, कुछ सब्जियां व फल सहित दो ट्रक समान जप्त किये। बता दें कि इस कार्यवाही में नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान, सी एस पी हनुमान गंज प्रभारी श्री देशमुख,थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर सहित पुलिस व निगम अमला उपस्थित रहा।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना पॉजिटिव के लगातार मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है वही कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई जिले लॉकडाउन लगा हुआ है, इसके बावजूद बहुत से लोग ऐसे में नियमों का उल्लंघन कर हैं, इस बीच सोशल डिस्टेनसिंग को दरकिनार कर लोगों ने खरीददारी कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co