भोपाल: राशन कार्ड बनवाने SDM दफ्तर पहुंचे गरीब, अनुपस्थिति में पढ़ा ज्ञापन

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के नरेला क्षेत्र के रहवासी राशन कार्ड बनवाने एसडीएम कार्यालय पहुंचे, एसडीएम वहां नहीं मिले तो उन्होंने कुर्सी के सामने ज्ञापन पढ़ा।
SDM की अनुपस्थिति में पढ़ा ज्ञापन
SDM की अनुपस्थिति में पढ़ा ज्ञापनDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच कई वर्गो को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है इस बीच ही एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है जहां राजधानी के नरेला क्षेत्र के रहवासी राशन कार्ड बनवाने एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम वहां नहीं मिले तो उन्होंने कुर्सी के सामने ज्ञापन पढ़ा।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला नरेला क्षेत्र का है जहां कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला कुछ लोगों के साथ भोपाल एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां नरेला विधान सभा क्षेत्र के वार्ड -76 के गरीबों से एसडीएम मनोज वर्मा नहीं मिले। जिसके बाद कांग्रेस नेता शुक्ला ने उनकी खाली कुर्सी को ज्ञापन सुनाया। वहीं ज्ञापन कार्यालय में ही छोड़ गए इस उम्मीद से की जिला प्रशासन जल्द ही गरीबों की मदद करेगा और उनके राशन कार्ड बन जाएंगे।

कोरोना तंगी के चलते भुखमरी की कगार पर आए गरीब

इस संबंध में, कांग्रेस नेता का कहना है कि गरीबी रेखा में जीवन यापन करने के बावजूद उनके परिवार आज भी सरकार की योजनाओं से वंचित हैं, क्योंकि उनके पास गरीबी रेखा वाला राशन कार्ड नहीं हैं। वहीं कोरोना तंगी के चलते कई लोग भुखमरी की कगार पर आ गए है। जिसे लेकर हमारी मांग है कि, जिला प्रशासन सर्वे कार्य कराकर पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाए और उनके राशन कार्ड बनवाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com