रेमडेसिविर चोरी मामले में डॉ. चौरसिया को हटाया, लोकेंद्र दवे को सौंपी कमान

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी जहां घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है वहीं इस बीच भोपाल के हमीदिया अस्पताल से चोरी हुए इंजेक्शन के मामले में बड़ा एक्शन लिया है।
हमीदिया अस्पताल भोपाल
हमीदिया अस्पताल भोपालSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी जहां घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है वहीं इस बीच 17 अप्रैल को मध्यप्रदेश की राजधानी से रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी का मामला सामने आया था, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के दवा स्टोर से 800 से ज़्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने से हड़कंप मच गया था, भोपाल के हमीदिया अस्पताल से चोरी हुए इंजेक्शन के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है, प्रारंभिक जांच में अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आरडी चौरसिया की लापरवाही सामने आने पर उन्हें हटाया गया है।

चौरसिया की जगह डाॅ. लोकेंद्र दवे को बनाया नया अधीक्षक

बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से शनिवार को 800 से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने के मामले की जांच क्राइम ब्रांच  कर रही है, भोपाल के हमीदिया से चोरी हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सवालों के घेरे में आए अस्पताल के अधीक्षक आई.डी.चौरसिया को पद से हटा दिया है। वही आई.डी.चौरसिया की जगह छाती एवं श्वांस रोग विभाग के हेड डाॅ. लोकेंद्र दवे को कमान सौंपी गई है।

बताते चलें कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी की घटना सामने आने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वहां का निरीक्षण किया था, इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अधीक्षक डॉ. चौरसिया को हटाया जा सकता है, इस मामले में क्राइम ब्रांच अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है।

जानिए पूरी खबर

प्रदेशभर के अस्पतालों में कोरोना से मरीजों को बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की है, इस बीच राजधानी के अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी होने की खबर आने से हाहाकार मच गया, बता दें कि हमीदिया अस्पताल के दवा स्टोर से चोरी 800 से ज़्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन हुए हैं, ये सभी इंजेक्शन आज कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को लगने वाले थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com