रिजल्ट की चर्चा :10वीं के जून और 12वीं के जुलाई में घोषित होंगे परिणाम

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम को लेकर चर्चा शुरू, जून के अन्तिम और जुलाई में घोषित हो सकते हैं परिणाम।
10वीं के जून और 12 वीं के जुलाई में घोषित होगे परिणाम
10वीं के जून और 12 वीं के जुलाई में घोषित होगे परिणामSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल में एहतियात के साथ हाल ही में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थी जो 12 वीं की परीक्षा के साथ 16 जून को समाप्त हुई है। इसे लेकर अब रिज़ल्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है जो जून और जुलाई में घोषित हो सकते हैं।

परीक्षा की समाप्ति से शुरू हुई रिज़ल्ट की चर्चा

इस संबंध में, प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं जहा हाल ही में 16 जून को समाप्त हुई है वहीं अब 22 जून से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। इसके अलावा, 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। मूल्यांकन कार्य के पूर्ण होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि, 10वीं का रिजल्ट 22 से 25 जून के बीच घोषित किया जाएगा, तो वहीं, 12वीं का परिणाम जुलाई के दूसरे हफ्ते तक घोषित होगा। जिसे अधिकारियो के मुताबिक बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

सुरक्षा और एहतियात के साथ शुरू हुई थी परीक्षा

आपको बताते चलें कि हाल ही कोरोना संकट के प्रकोप के कारण 10 वीं और 12 वीं की बचे प्रश्नपत्र की परीक्षाएं 9 जून से शुरू होकर 16 जून को समाप्त हुई हैं। जहां परीक्षा के दौरान संक्रमण को देखते हुए छात्रों के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई। वहीं छात्रों को परीक्षा के दौरान मास्क और सेनेटाइजर भी अनिवार्य किया था। बताया जा रहा है कि, इस साल साढ़े 19 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा शामिल हुए थे। जिसमें दोनों कक्षाओं की करीब 1 करोड़ 20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन होना है। सूत्रों के मुताबिक इसमें 10वीं और 12वीं के 80 लाख कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हो चुका है। वहीं, 10वीं में दो पेपर निरस्त होने से करीब 20 लाख कॉपियां मूल्यांकन होने से रह गई हैं। वहीं, 12वीं की 20 लाख कॉपियों को जांचना बाकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co