भोपाल: बीमारी से तंग आकर रिटायर्ड अधिकारी ने लगाई फांसी

भोपाल, मध्य प्रदेश : राजधानी भोपाल में गोविंदपुरा इलाके के साकेत नगर में रहने वाले वल्लभ भवन के 'रिटायर्ड अधिकारी' ने मंगलवार तड़के फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
रिटायर्ड अधिकारी ने लगाई फांसी
रिटायर्ड अधिकारी ने लगाई फांसीPriyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में साकेत नगर में रहने वाले वल्लभ भवन के 'रिटायर्ड अधिकारी' ने मंगलवार तड़के फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह बीमारी से परेशान थे। पुलिस ने उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इंग्लिश में लिखे इस सुसाइड नोट में वृद्ध ने खुदकुशी के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी

आत्महत्या के लिए किसी को परेशान न करने की अपील पुलिस से की है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव को पीएम के बाद में परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। गोविंदपुरा थाने के एसआई कुंजीलाल सेन के अनुसार एनपी थॉमस (79) साकेत नगर के निवासी थे। वह वल्लभ भवन में बतौर सेक्शन आफिसर पदस्थ रहे हैं। लंबे समय से कई बिमारियों से ग्रस्त थे। घर में उनकी पत्नी और वह अकेले रहते थे। बेटी की शादी हो चुकी है।

पुलिस ने इंग्लिश में लिखा सुसाइड नोट बरामद किया

मंगलवार तड़के एनपी थॉमस ने अपने घर की पहली मंजिल पर छत के शेड के पाइप पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने शव को देखने के बाद में दामाद को कॉल पर सूचना दी थी। सूचना के बाद में दामाद मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद में शव को बरामद कर पुलिस ने पीएम के लिए रवाना किया। बॉडी की तलाशी लेने पर पुलिस को सुसाइड नोट मिला था। जिसमें इंग्लिश में थामस ने मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है। पत्नी ने अपने बयानों में थामस द्वारा बीमारी से तंग रहने की बात बताई गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com