चोरी की नीयत से घर में घुसे बदमाश के हमले से रिटा. रेलकर्मी की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच आपराधिक मामलों की रफ्तार है तेज़, पुलिस की सख्ती के बावजूद बढ़ रहे हैं मामले।
बदमाश के हमले से रिटा. रेलकर्मी की मौत
बदमाश के हमले से रिटा. रेलकर्मी की मौतSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में लॉक डाउन को लेकर राजधानी में 4 हजार जवानों की तैनाती है। आम जनों को लॉक डाउन का पालन कराने पुलिस सख्ती बरत रही है। बेवजह घरों से निकलने वालों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इस सब के बीच एक चोर रेलवे के रिटायर्ड गार्ड के घर घुस गया। जिसे वृद्ध ने देखा तो आरोपी पेट में चाकू घोंपकर फरार हो गया। दो दिन चले उपचार के बाद अपेक्स अस्पताल में बीती रात घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना छोला मंदिर थाना इलाके में बीती 12 मई तड़के चार बजे की है। वहीं छोला मंदिर पुलिस दो दिन तक दिल दहला देने वाली वारदात को साधारण बताकर दबाती रही। आरोपी के नाम पर पुलिस के हाथ खाली हैं।

इस सम्बन्ध में, एएसआई शिव कुमार के अनुसार मृतक राजेंद्र कुमार चतुर्वेदी (65) कैंची छोला इलाके में रहते थे। वह रेलवे से गार्ड के पद से रिटायर्ड हुए थे। उनके साथ पत्नी किरन चतुर्वेदी और बेटा सौरभ रहता है। सौरभ और उसकी पत्नी दोनों मूखबदीर हैं। उक्त दोनों ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। जबकि राजेंद्र और उनकी पत्नी घर की पहली मंजिल पर रहते हैं। बीती 12 मई को तड़के करीब चार बजे राजेंद्र पेशाब करने के लिए उठे थे। अपने कमरे के बाहर छज्जे के पास उन्होंने बाथरूम बना रखा है। छज्जे में कोने की तरफ कोई युवक छिपा हुआ था। जिसकी आहट होने पर राजेंद्र ने तेज अवाज दी और कौन है पूछा। आरोपी की परछाई देख उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपी उनके पेट में चाकू घोंपकर फरार हो गया। हमले के बाद पत्नी किरन और बेटा उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान बीती देर रात राजेंद्र ने दम तोड़ दिया। कल तक पुलिस राजेंद्र पर हुए हमले को मामूली बता रही थी। हालांकि पुलिस का अब भी कहना है कि राजेंद्र पूर्व से कई बीमारियों से ग्रस्त थे।

बड़ा बेटा विदिशा में रहता है

मृतक का बड़ा बेटा विदिशा में परिवार के साथ रहता है और वहीं किराने की दुकान चलाता है। देर रात मौत की सूचना उसे दे दी गई थी। लॉक डाउन के चलते वह आज भोपाल पहुंचेगा। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ था। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com