भोपाल : क्या सिंधिया हैं कांग्रेस से नाराज, बदलेंगे पार्टी?
भोपाल : क्या सिंधिया हैं कांग्रेस से नाराज, बदलेंगे पार्टी?Social Media

भोपाल : क्या सिंधिया हैं कांग्रेस से नाराज, बदलेंगे पार्टी?

भोपाल, मध्यप्रदेश : कांग्रेस महासचिव ने स्वंय को पार्टी से अलग करते हुए ट्वीटर पर अपनी पोस्ट में किया बदलाव, प्रदेश सहित दिल्ली में मची हलचल।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वयं को पार्टी से अलग कर लिया है, जिसका खुलासा उनकी सोशल मीडिया ट्वीटर पर बदली पोस्ट से हुआ है हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। सिंधिया के इस बदलाव से मध्यप्रदेश कांग्रेस समेत दिल्ली में हलचल मच गई है।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात आई सामनेः

कांग्रेस के जाने-माने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर अब अपने अकाउंट डिटेल्स को जैसे ही बदला तो सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्रेंड करने लगे हैं सिंधिया ने अचानक अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस नेता के बजाय जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी डाल लिया है, जिसे देखते हुए अब उनके पार्टी बदलने का रुख नजर आ रहा है और ऐसा नजर आ रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ही दल से काफी नाराज हैं और अब दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)Social Media

किस वजह से नाराज है सिंधिया:

इससे पहले विधानसभा चुनाव की जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सही पद ना मिलने से नाराजगी थी और वह मुख्यमंत्री के तौर पर देखे जा रहे थे लेकिन कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी नाराजगी है और वही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग उठी, लेकिन पार्टी ने इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया था। पिछले कुछ दिनों से उनके बीजेपी पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी सामने आ रही थीं, लेकिन उन्होंने इसका खंडन किया था। इसी बीच उनके बेटे महाआर्यमन ने भी सिंधिया का एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद कांग्रेस में हलचल मच गई थी और सिंधिया को महाराष्ट्र - हरियाणा की जिम्मेदारी देकर विवाद को दूसरी ओर मोड़ दिया गया लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद फिर मांग उठी तो सिंधिया को झारखंड की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन मौजूदा हालात में भी पीसीसी चीफ का फैसला नहीं हुआ है।

राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर :

खबरें ऐसी सामने आ रही हैं कि, इस पूरे वाकये की वजह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह फैसला लिया है, अचानक आए इस बदलाव से भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल मची हुई है राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरमा गया है।

क्या होगा आगे:

इस पूरे वाकिये पर अभी किसी भी कांग्रेस नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की है। अब देखना यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस कदम पर आगे क्या कुछ होने वाला है और राजनीति में क्या कुछ बदलाव होंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com