कोरोना कहर के बीच हुआ नौतपा का आगाज़, लू की चपेट में झुलसेंगे कई शहर

मध्यप्रदेश की राजधानी में कोरोना का संकट जहां व्याप्त है, वहीं भीषण गर्मी का दौर भी जारी है इस बीच ही 9 दिन के नौतपे की हुई शुरुआत, माैसम विभाग ने दी चेतावनी।
कोरोना कहर के बीच हुआ नौतपा का आगाज़
कोरोना कहर के बीच हुआ नौतपा का आगाज़Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना का संकट जहां व्याप्त है वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी का सितम भी कहर बरपा रहा है जिसके चलते ही गर्मी का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है इस बीच ही आज यानि 25 मई से 9 दिन के नौतपे की शुरुआत हो गई है। राजधानी भोपाल में सीजन में पहली बार पारा 44.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

प्रदेश में बढ़ा भीषण गर्मी का कहर

इस सम्बन्ध में, प्रदेश में संकटकाल के बीच नौतपा की शुरुआत से पहले ही प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में गर्म हवाओं ने भीषण तपिश बढ़ा दी। जिसके साथ ही पहली बार पारा 44.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। यहां दोपहर 12:30 बजे ही पारा 42 डिग्री था। प्रदेश के 18 जिलों में 44 डिग्री से भी ज्यादा तापमान रिकॉर्ड हुआ। महाकौशल, बुंदेलखंड, विंध्य और निमाड़ में 11 जिले लू की चपेट में रहे। राजधानी में रात भी सीजन में सबसे ज्यादा तपी। तापमान 29.7 डिग्री रहा।

लू की चपेट में रहेंगे कई शहर

इस सम्बन्ध में, मौजूदा स्थिति पर माैसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले पांच दिन देश के पांच राज्याें राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के अधिकतर हिस्से भीषण लू की चपेट में रहेंगे। जिसके कारण तापमान 47 डिग्री तक जाने की संभावना जताई जा रही है। बीते दिन रविवार काे राजस्थान का चुरू 47.4 डिग्री तापमान के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा।

आगामी तीन दिन बने रहेंगे गर्मी के आसार

आपको बताते चलें कि, वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला और पीके साहा ने बताया कि अगले तीन दिन 25, 26 और 27 मई सबसे गर्म रहने के आसार हैं। साथ ही मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि राजस्थान- गुजरात से आ रही सूखी व गर्म हवा से प्रदेश तप रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com