भोपाल : अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को देखकर युवती ने चूहेमार दवा खाने का किया प्रयास
भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां प्रदेशभर में एमपी में अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन रोजाना बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, वही इन कार्रवाईयों के दौरान हंगामे की खबरें तेजी से सामने आ रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है।
निगम के सामुदायिक भवन से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम :
बता दें, प्रदेश में अतिक्रमणकारियों पर लगाम कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत शहरों में फैले अतिक्रमण और माफिया राज को खत्म किया जा रहा है, इस बीच आज मध्यप्रदेश की राजधानी के निगम के सामुदायिक भवन से अतिक्रमण हटाने टीम पहुंची।
युवती ने चूहेमार दवा खाने का किया प्रयास :
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को नगर निगम के जोन 11 अंतर्गत आने वाले वार्ड 70 में स्थित निगम के सामुदायिक भवन से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को देखकर एक युवती ने चूहेमार दवा खाने का प्रयास किया। हालांकि टीम में मौजूद महिलाओं ने युवती को पकड़ लिया। कुछ ही देर में टीम ने अतिक्रमण साफ कर दिया।
बीते दिनों भी भोपाल में अतिक्रमण हटाने पर हुआ था हंगामा
बताते चले कि, अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामे की खबरें बढ़ रही है। बीते दिनों लिंक रोड नंबर 1 स्थित 1250 अस्पताल के फुटपाथों का अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा हो गया था । यहां फुटपाथों पर दुकान लगाने वाली महिलाओं ने अमले को पहले कार्रवाई से रोका, फिर गालियां देते हुए कर्मचारियों से झूमाझटकी की थी।
घटना की जानकारी निगम कमिश्नर सहित अपर आयुक्त, अधिकारियों को दी थी :
जिसके बाद इस पूरी घटना की जानकारी निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी सहित अपर आयुक्त और दूसरे अधिकारियों को दी थी। अधिकारियों के निर्देश पर अमले ने हबीबगंज थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।