भोपाल पुलिस के ASI अंसार अहमद हारे कोरोना की जंग, छाई शोक की लहर

भोपाल, मध्यप्रदेश: संक्रमण के दौर में कोरोना योद्धा शाहजहांनाबाद थाने के एएसआई अंसार अहमद (49) की आज बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।
भोपाल पुलिस के ASI अंसार अहमद हारे कोरोना की जंग
भोपाल पुलिस के ASI अंसार अहमद हारे कोरोना की जंगShahid Kamil

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां दिन प्रतिदिन बढ़ते संक्रमण के चलते थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के दौर में कोरोना योद्धा शाहजहांनाबाद थाने के एएसआई अंसार अहमद (49) की आज बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। जिन्हें बीते 24 जुलाई को संक्रमण के चलते चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

काम के प्रति समर्पित थे एएसआई अंसार अहमद

इस संबंध में, प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद की आज बुधवार सुबह 6.30 बजे निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, वे अपने काम के प्रति बड़े समर्पित थे, अंसार अहमद तीन महीने से घर में अलग कमरे में रहते थे और ड्यूटी से आने के बाद अपने कमरे को रोजाना धोते थे, परिवार और बच्चों से दूर से मिलते। उसी कमरे में खाना खाते और ड्यूटी चले जाते थे। बता दें कि, उनके परिवार में पत्नी नाज और चार बच्चे हैं। दो बेटे अदनान, अनस और दो बेटियां आफरीन, जैनब हैं। परिवार धर्मेश नगर, अशोका गार्डन में रहता है। वहीं बताया गया कि, कोरोना संक्रमण की वजह से उनके फेफड़े 95 फीसदी डैमेज हो गए थे।

एएसआई के निधन पर डीजीपी ने जताया दुःख

इस संबंध में, एएसआई अंसार अहमद के निधन पर दुःख जताते हुए डीजीपी विवेक जौहरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, अंसार अहमद का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वह शाहजहांनाबाद में एएसआई पद पर थे। उनकी पुलिस विभाग में 25 साल की उत्कृष्ट सेवा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com