BJP में फिर शुरू हुई भितरघात की सरगर्मी, कैलाश पर शेखावत ने बोला हमला

भोपाल मध्यप्रदेश: हाल ही में संकट के बीच ही मध्यप्रदेश में बीजेपी महासचिव ने नेता कैलाश विजयवर्गीय पर लगाए आरोप।
BJP में फिर शुरू हुई भितरघात की सरगर्मी
BJP में फिर शुरू हुई भितरघात की सरगर्मीSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जहां लगातार फैलता जा रहा है, वहीं राजनीतिक जगत में सरकार के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप के खेल जारी है संकट के बीच तेजी से बयानबाजी आए दिन सामने आ रही है हाल ही में संकट के बीच ही मध्यप्रदेश में बीजेपी महासचिव ने नेता कैलाश विजयवर्गीय पर लगाए आरोप।

बता दें कि इस संकट में बीजेपी में फिर शुरू हुई भितरघात की सरगर्मी शुरू हो गई है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय के खिलाफ आरोप लगाया है कि कैलाश विजयवर्गीय के कारण सन 2018 में शिवराज सिंह चौहान की सरकार गई थी। तब ही से नेता विजयवर्गीय सरकार को गिराने की जुगत में लगे थे।

उपचुनाव में हराने की कोशिश में है विजयवर्गीय- शेखावत

इस संबंध में, पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि कैलाश ने ही ऊषा ठाकुर को इंदौर से निकाल महू से टिकट दिलवाया और अपने बेटे को स्थापित कर दिया। मैंने 3 नंबर विधानसभा सीट से टिकट मांगा था लेकिन कैलाश ने मुझे बदनावर भेज दिया। साथ शेखावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि कैलाश पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं और वह एमपी में घूम रहे हैं। वह उपचुनाव में हरवाने की कोशिश में लगे हैं।

शेखावत को पार्टी का नोटिस जारी

इस संबंध में, मामले को थामने के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भंवर सिंह शेखावत को नोटिस थमा दिया है। जिस पर वीडी शर्मा का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय को जिम्मा पार्टी ने दिया है। वहीं, शेखावत ने कहा है कि अगर कैलाश पर कोई एक्शन नहीं होता है, तो वह जेपी नड्डा से इसकी शिकायत करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com