राजनीतिक तिकड़म: मंत्रिमंडल विस्तार के साथ व्यवस्थित होगा मप्र शासन

प्रदेश की राजधानी में संकटकाल के दौरान राजनीतिक जगत में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बढ़ी सक्रियता, आगामी दिनों में हो सकता है नया प्रारूप तय।
प्रदेश राज्यपाल से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
प्रदेश राज्यपाल से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप जहां निरन्तर जारी है जिसमें संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ राहत की खबरें भी सामने आ रही है इस स्थिति के बीच राजनीतिक जगत में बीजेपी सरकार के मत्रिमंडल विस्तार को लेकर सूत्रों से खबरें सामने आई है कि आगामी कुछ दिनों में सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लाल जी टंडन से हाल ही में मुलाकात की है।

विस्तार के बाद से शुरु होगा सुचारू रूप से कार्य

आपको बता दें, बीते दिनों किए छोटे मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब बड़े विस्तार को लेकर विचार किया जा रहा है ताकि प्रदेश के प्रत्येक विभागों में सभी स्तर पर सुचारू रूप से कार्य हो सके। जिस संबंध में एक-दो दिन के अंदर 4 से 6 मई तक मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा , जिसमें 22 नए सदस्यों को शामिल किए जाने की उम्मीद है। साथ ही सूत्रों के मुताबिक इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। दोनों के बीच कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा हुई।

पूर्व में हो चुका है छोटे मंत्रिमंडल का गठन

आपको बता दें कि, पूर्व में ही प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से प्रदेश की स्थिति को देखते हुए छोटे मंत्रिमंडल का गठन किया गया था, जिसमें फिलहाल पांच मंत्री मुख्यमंत्री शिवराज के साथ कार्य कर रहे हैं, इनमें से दो सिंधिया समर्थक और तीन भाजपा के कोटे से हैं। जिसके बाद अब भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शिवराज कैबिनेट के दूसरे विस्तार के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। संभावना जताई जा रही है कि चार मई के बाद कभी भी नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। इसमें सिंधिया समर्थकों को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com