भोपाल: संकट में हितग्राहियों को मिला लाभ, 281 करोड़ का ई -भुगतान

भोपाल, मध्यप्रदेश: पेंशनधारी हितग्राहियों को 600 रूपये प्रति हितग्राही के मान से माह मई 2020 की पेंशन राशि 281 करोड़ 53 लाख रूपये का एकमुश्त ई-भुगतान सिंगल क्लिक पर किया गया।
संकट में हितग्राहियों को मिला लाभ
संकट में हितग्राहियों को मिला लाभSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां अनलॉक 1 के साथ अब भी जारी है वहीं संक्रमित मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है इस बीच ही मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा 12 प्रकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के 46.92 लाख से अधिक पेंशनधारी हितग्राहियों को 600 रूपये प्रति हितग्राही के मान से माह मई 2020 की पेंशन राशि 281 करोड 53 लाख रूपये का एकमुश्त ई-भुगतान सिंगल क्लिक पर किया गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 15 लाख 69 हजार 627 हितग्राहियों को 94.18 करोड़, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के 5 लाख 36 हजार 412 हितग्राहियों को 32.18 करोड़, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन के 99 हजार 924 हितग्राहियों को 5.99 करोड़ का भुगतान किया गया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन के 57 हजार 838 हितग्राहियों को 3.47 करोड़, मानसिक रूप से अविकसित/बहुविकलांग को आर्थिक सहायता के 75 हजार 530 हितग्राहियों को 4.53 करोड़ एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत निराश्रित वृद्ध, कल्याण, परित्यक्ता, दिव्यांग, शिक्षा प्रोत्साहन, अविवाहिता महिला वर्ग में 23 लाख 52 हजार 929 हितग्राहियों के खातों में 141.18 करोड राशि ट्रांसफर की गयी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com