सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की कोरोना से हालत अस्थिर, दिल्ली किया जाएगा शिफ्ट

भोपाल, मध्यप्रदेश: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की हालत गंभीर हो गई है।
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की कोरोना से हालत अस्थिर
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की कोरोना से हालत अस्थिरDeepika Pal-RE

ंभोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर कोरोना संकट का असर कम हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के मामले सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की हालत स्थिर हो गई है। जिन्हे उपचार के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है।

कोरोना संक्रमित होने के बाद से भर्ती है अस्पताल में

इस संबंध में बताते चलें कि, 11 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही उनका भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां इलाज के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट तो अब निगेटिव बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, इससे पहले गुरुवार को दिल्ली से दो डॉक्टर भी भोपाल बुलाए जा चुके हैं। वहीं आज शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनसे मिलने पहुंचे।

मुख्यमंत्री शिवराज समेत कई मंत्रियों ने किया ट्वीट

इस संबंध में, सांसद चौहान की यह खबर सुनने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।आप शीघ्र स्वस्थ हों और पुनः सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ जनसेवा के कार्य में जुट जाएं, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। मंत्री मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और खंडवा के लोकप्रिय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है। मां पीताम्बरा से उनके यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co