मप्र शिक्षक भर्ती पर हंगामा,बाहरी उम्मीदवारों को लेकर खींचतान शुरू

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में शिक्षित युवा बेरोजगार काफी दिनों से रोजगार की आस लगाए बैठे हैं वहीं विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, एक और मामला आया सामने।
मप्र शिक्षक भर्ती पर प्रदेश के उम्मीदवारों ने किया हंगामा
मप्र शिक्षक भर्ती पर प्रदेश के उम्मीदवारों ने किया हंगामाDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में युवा शिक्षित बेरोजगार काफी दिनों से रोजगार की आस लगाए बैठे हैं और भर्ती प्रक्रिया और शिक्षकों से जुड़े मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है, इसके चलते ही विरोध प्रदर्शन का एक और मामला सामने आया है जहां प्रदेश के उम्मीदवारों ने कई मामलों को लेकर आपत्ति उठाते हुए बवाल मचाया। दरअसल प्रदेश के उम्मीदवारों का कहना है कि, भर्ती प्रक्रिया में बाहरी राज्यों को 100 फीसदी कोटा दिया गया है जो हमारे साथ नाइंसाफी है वहीं अधिकतर विषयों में योग्य उम्मीदवार ना होने से आधे से ज्यादा पद रिक्त रह जाते हैं। जिसे लेकर उम्मीदवारों ने लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर धरना दिया।

क्या है उम्मीदवारों का कहना

इस संबंध में प्रदेश के उम्मीदवारों ने मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, परीक्षा में बाहरी राज्यों उम्मीदवारों के कोटे को 100 फीसदी कर दिया गया है जिसकी बात परीक्षा से पहले नहीं की गई थी इस 100 फीसदी कोटे से प्रदेश के ज्यादातर उम्मीदवार या तो बाहर हो जाते है या फिर वेटिंग की कतार में रहते हैं, वहीं बाहरी राज्यों के उम्मीदवार ज्यादातर विषयों की मेरिट लिस्ट में बने रहते हैं वहीं उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में खाली पदों को लेकर असमानता दिखाई दे रही है कई ऐसे विषय हैं जिनमें योग्य उम्मीदवार ना मिलने से पद खाली रह जाते हैं जिसमें अंग्रेजी, मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री विषय प्रमुख हैं। जिसे लेकर भर्ती प्रक्रिया आसान कर जल्द ही खाली पदों पर भर्ती कराई जाए।

हजारों पद खाली रहने की संभावना

बताया कि, इस तरह भर्ती प्रक्रिया होने से जहां उच्च माध्यमिक शिक्षक के 15 हजार पद हैं, वही इन चार विषयों में योग्य उम्मीदवार ना मिलने से 2252 पद खाली रह जाएंगे, साथ ही एसटी-एससी,ओबीसी आरक्षित पदों के लिए भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने से पद खाली रहने की संभावना बढ़ रही है, शिक्षकों का मानना है कि, पदों को बैकलॉक करने के बजाय दूसरे उम्मीदवारों से आरक्षित वर्ग के पदों को भरा जाए। बताया कि पूर्व में 20 साल में प्रक्रिया केवल 70 पदों के लिए शुरू हुई थी, जिसमें 29 पद एससी-एसटी के लिए आऱक्षित होने के बाद भी एक भी उम्मीदवार परीक्षा पास नहीं कर पाया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com