प्रदेश CM शिवराज का पश्चिम बंगाल भ्रमण, कई क्षेत्रों की जनसभा में हुए शामिल

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचे। जहां कई मंदिरों के दर्शन करने के साथ ही जनसभाओं को संबोधित भी किया।
प्रदेश CM शिवराज का पश्चिम बंगाल भ्रमण
प्रदेश CM शिवराज का पश्चिम बंगाल भ्रमणSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां सरकार द्वारा कई योजनाओं को लेकर कार्य जारी है वहीं दूसरी तरफ चुनावी दौरों का दौर भी जारी है इस बीच ही आज यानि रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचे। जहां कई मंदिरों के दर्शन करने करने के साथ ही जनसभाओं को संबोधित भी किया।

कालीघाट मंदिर में सीएम शिवराज ने किए दर्शन

इस संबंध में बताते चलें कि, राजधानी भोपाल से कोलकाता पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज एयरपोर्ट से स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शहर के कालीघाट मंदिर पहुंचे। जहां माँ काली को प्रणाम कर दर्शन किए। साथ ही कहा कि, मैया से यही प्रार्थना कि बंगाल को टीएमसी के हिंसा, भ्रष्टाचार और अत्याचार से मुक्त कर नये प्रकाश से आलोकित करें। चारों तरफ खुशहाली, समृद्धि का कमल खिले। इसके बाद उन्होंने कोलकाता में दक्षिणेश्वर काली मंदिर में मैया के दर्शन किए। वहीं कोलकाता के जगतवल्लभपुर में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही प्रतिदिन एक पौधा लगाने के अपने संकल्प के क्रम में बांस का पौधा लगाया।

सीएम ममता बनर्जी पर सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कही बात

इस संबंध में, पश्चिम बंगाल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बयान देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। टीएमसी के अत्याचार, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से लोग परेशान हैं। केंद्र की योजनाओं का लाभ यहां के भाई-बहनों को नहीं लेने दिया जा रहा है। साथ ही कहा कि, हम ममता जी से पूछना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के किसान भाइयों को मिल जाता तो, ममता दीदी का क्या बिगड़ जाता। गरीबों का राशन खा गये, आपदा का तिरपाल खा गये, चारों तरफ भ्रष्टाचार का राज है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com