मुख्यमंत्री कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथSocial Media

मध्यप्रदेश को राम स्थली बनाने की राह पर अब कमलनाथ सरकार

भोपाल, मध्यप्रदेश : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पर फैसला आने के बाद भाजपा द्वारा श्रेय लेने के जवाब में प्रदेश सरकार ला रही है नया विकसित प्लान।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को विकसित बनाने और विपक्ष को जवाब देने के लिए नए विकसित प्लान लाए जा रहे हैं। देश के प्रमुख अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसले पर सहमति जताते हुए सरकार प्रदेश में सॉफ्ट हिंदुत्व की छवि को बरकरार रखते हुए 'श्रीराम गमन पथ कॉरिडोर' तैयार करने में जुट गई है। यह प्लान विपक्ष सरकार को अयोध्या मामले पर श्रेय लेने के जवाब में तैयार किया जा रहा है।

22 करोड़ के खर्च के साथ बनेगा कॉरिडोरः

प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनने की तर्ज पर प्रदेश और देश के करोड़ों रामभक्तों के लिए बड़े धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है यह कॉरिडोर 22 करोड़ की लागत के साथ तैयार किया जाएगा जिसके अंतर्गत श्राइन बोर्ड कॉम्प्लेक्स, धर्मशालाएं, यात्रियों के लिए साइकिल और पैदल ट्रैक का निर्माण होगा।

इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाने वाला सप्लीमेंट्री बजट में राशि का प्रावधान किया जाएगा।

धार्मिक और पर्यटन के रूप में तैयार होगा कॉरिडोरः

इस कॉरिडोर का निर्माण धार्मिक और पर्यटन विभाग की भागीदारी के साथ किया जाएगा। जिसमें भगवान राम के चौदह वर्ष वनवास वाले क्षेत्र चित्रकूट की तस्वीर को बदला जाएगा जिसमें चित्रकूट के कामदगिरी के दर्शन परिक्रमा को तैयार किया जाएगा वही, कॉरिडोर में चित्रकूट के अलावा पन्ना, बधवारा(कटनी), रामघाट (जबलपुर) , राम मंदिर तालाब, रामनगर, मंडला, शहडोल, डिंडोरी और अमरकंटक को विकसित करने का प्लान है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com