स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कमान्ड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने राजधानी के स्मार्ट सिटी ऑफिस स्थित कोविड कमान्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कमान्ड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कमान्ड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षणSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण जहां बढ़ता ही जा रहा है वहीं संक्रमण से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी ऑफिस स्थित कोविड कमान्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।

वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मरीजों से ली स्वास्थ्य की जानकारी

इस संबंध में, आज कमान्ड कंट्रोल सेंटर के निरीक्षण के लिए पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने सेंटर से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों से बातचीत कर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही मरीजों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए कमान्ड कंट्रोल सेंटर के निर्देशों का पालन करने की बात भी कही है। मरीजों ने बताया कि, कमांड सेंटर से डॉक्टरों द्वारा दिन में दो बार बातचीत कर स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, उपसंचालक आशा कार्यक्रम डॉ शैलेश साक्कले आदि मौजूद रहे।

प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं कोरोना के मामले

इस संबंध में बताते चलें कि, कोरोना की दूसरी लहर जहां भयावह होती जा रही है वहीं दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा 8,998 संक्रमित मिले हैं। राजधानी भोपाल में रिकाॅर्ड 1456, ग्वालियर में 576 और जबलपुर में 552 पॉजिटिव केस मिले हैं। उज्जैन में 317 और बड़वानी में 237 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 19 शहर ऐसे हैं, जहां 12 अप्रैल को 100 से 200 केस आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com